राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट...सुरक्षा बढ़ाई - Airport

पुलवामा के आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्यवाही के बाद प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर एयरपोर्ट सहित सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जयपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी

By

Published : Feb 27, 2019, 3:26 PM IST

जयपुर. भारतीय वायु सेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद प्रदेश के जयपुर एयरपोर्ट सहित कई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना की और से पीओके में आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की गई. जिसके बाद से पाकिस्तान खौफ में हैं. वहीं, प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही पुलिस के जवानों को भी सुरक्षा के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान एहतियात के तौर पर हथियारबंद पुलिस के जवान भी मौजूद है.

साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं और एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान F16 को मार गिराया है. इस कार्रवाई के बाद भारतीय वायुसेना पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है.

वहीं, बता दें कि पाकिस्तान ने भी अपने सभी घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों को रद्द कर दिया है. लाहोर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद से अभी कोई भी उड़ान नहीं भरी जाएगी. वहीं भारत-पाकिस्तान की हवाई सीमा से जाने वाली उड़ानों पर भी प्रभाव पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details