जयपुर. राजस्थान विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं और इस बार 199 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. श्रीगंगापुर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव नहीं हो पाया. यहां अगले साल 5 जनवरी को चुनाव होगा. इस बार चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे 199 विधायकों में बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और बीकानेर (पूर्व) से विधायक सिद्धि कुमारी सबसे अमीर विधायक हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 102 करोड़ रुपए है, जबकि सबसे कम संपत्ति हनुमानगढ़ जिले की संगरिया सीट से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया की है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास अचल संपत्ति नहीं है. महज एक लाख रुपए की चल संपत्ति है.
बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी सबसे अमीर विधायक भाजपा के 101 और कांग्रेस के 58 विधायक करोड़पति :इस बार जनता के समर्थन से विधानसभा की दहलीज चढ़ने वाले कुल 199 विधायकों में से 169 विधायक करोड़पति हैं. आंकड़े बताते हैं कि भाजपा के 101 विधायक करोड़पति हैं, जबकि कांग्रेस के 58 विधायक करोड़पति हैं. निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते 8 विधायकों में से सात करोड़पति हैं.
कांग्रेस विधायक अभिमन्यु के पास सबसे कम संपत्ति पढ़ें. हाड़ौती में इन दिग्गजों का गढ़ है 'अभेद', 5 से लेकर 7 बार तक चुनाव जीत चुके हैं ये नेता
10 धनी विधायकों में तीन पूर्व राजपरिवार के :चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे 199 विधायकों में से टॉप-10 धनी विधायकों की बात करें तो इनमें तीन पूर्व राजपरिवार के सदस्य हैं. खास बात यह है कि जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी इस टॉप-10 लिस्ट में शामिल नहीं हैं. इस सूची में पहले स्थान पर बीकानेर की सिद्धि कुमारी हैं, जबकि कोटा पूर्व राजघराने की कल्पना देवी (लाडपुरा विधायक) और खींवसर पूर्व राजघराने के गजेंद्र सिंह खींवसर (लोहावट विधायक) भी इस सूची में शामिल हैं.
ये हैं अमीर विधायकों की लिस्ट वार्षिक घोषित आय में हरेंद्र मिर्धा सबसे ऊपर :वार्षिक आय के मामले में नागौर से कांग्रेस विधायक हरेंद्र मिर्धा सभी 199 विधायकों में सबसे ऊपरी पायदान पर हैं. उनकी वार्षिक घोषित आय 13 करोड़ रुपए है, जबकि जयपुर के विद्याधर नगर से विधायक और जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी वार्षिक आय 2 करोड़ रुपए बताई गई है. सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी की वार्षिक आय 2-2 करोड़ बताई गई है, जबकि कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल, सहाड़ा विधायक लादूलाल, देवली-उनियारा विधायक हरिश्चंद्र मीना, फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह, नोखा विधायक सुशीला डूडी और अंता विधायक कंवरलाल ने अपनी वार्षिक आय एक-एक करोड़ रुपए बताई है.
राजस्थान में विधायकों की संपत्ति