राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

UPSC CSE Result 2022 : सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी, राजस्थान के कई होनहारों ने मारी बाजी - Rajasthan Hindi News

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज जारी हो गया. इसमें राजस्थान के अभ्यर्थियों ने भी बाजी मारी है.

UPSC CSE Result 2022
UPSC CSE Result 2022

By

Published : May 23, 2023, 4:30 PM IST

Updated : May 23, 2023, 9:39 PM IST

जयपुर के अभिजीत ने 440वीं रैंक हासिल की

जयपुर.संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. इसमें पहले तीन पायदान पर लड़कियों ने बाजी मारी है. पहले पायदान पर इशिता किशोर, दूसरे पर गरिमा लोहिया और तीसरे पर उमा हरीथी एन ने अपना नाम दर्ज किया है. वहीं, राजस्थान में बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी ने 239 वीं रैंक, जोधपुर के जयंत आसिया ने 388वीं रैंक, हिंडौन सिटी के निशांत सिंघल ने 395वीं रैंक, जयपुर के अभिजीत ने 440 वीं और कार्तिकेय वर्मा ने 767वीं रैंक हासिल की है.

टॉप 100 में शामिल हुए भरत : गंगापुर सिटी के भरत जय प्रकाश सिंह ने 85वीं रैंक हासिल करते हुए टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है. ये उनका दूसरा अटेम्प्ट है. पहले प्रयास में उन्होंने 624वीं रैंक हासिल की थी. वहीं झुंझुनू के गांव गौरीर में रहने वाली सोनू कुमारी ने यूपीएससी परीक्षा में 208वीं रैंक प्राप्त की है. सोनू के दादा धुकल सिंह भारतीय सेना में कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे. उनके पिता राजेश भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं.

दूसरे अटेम्प्ट में पास की यूपीएससी की परीक्षा :यूपीएससी में 440 वीं रैंक हासिल करने वाले अभिजीत जयपुर के गोपालपुरा अर्जुन नगर में रहते हैं. उनके पिता अनूप सिंह के अनुसार अभिजीत ने मुंबई में बीटेक के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. ये उनका दूसरा अटेंप्ट है. पहली बार मेंस एग्जाम में उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था. इस बार पहले से ज्यादा मेहनत करते हुए उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया. इसके साथ ही जयपुर के कार्तिकेय वर्मा ने 767 वीं रैंक हासिल करते हुए आईपीएस के लिए क्वालीफाई किया है. कार्तिकेय राज्य सरकार में अधिकारी सीएल वर्मा के बेटे हैं, जो फिलहाल मंत्री ममता भूपेश के पीएस हैं.

पढ़ें. UPSC CSE Result 2022 : बीकानेर की अनुप्रिया का चयन, हासिल की 239वीं रैंक

पहले अटेम्प्ट में सिलेक्शन :जोधपुर के जयंत आसिया अपने गांव नोखड़ा से यूपीएससी क्रैक करने वाले पहले व्यक्ति हैं. उनका पहली बार में ही चयन हुआ और 388वीं रैंक हासिल की है. नागौर की मेड़ता सिटी की रहने वाली डॉ. मुदिता शर्मा भी पहले ही प्रयास में कामयाब हुई हैं. उनकी 381वीं रैंक आई है. मुदिता एमबीबीएस कर चुकी हैं. उनके पिता भगवती प्रसाद शर्मा सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं. बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी ने भी परीक्षा में 239 वां स्थान हासिल किया है. उनके पिता डॉक्टर देवेंद्र चौधरी हेल्थ डिपार्टमेंट में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

गंगापुर सिटी के हिमांशु मंगल ने अपने जिले का नाम रोशन करते हुए यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 288 वीं रैंक हासिल की है. आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूपीएससी के लिए सेल्फ स्टडी करते हुए तैयारी की, जिसका सकारात्मक परिणाम भी निकला. हिंडौन सिटी के निशांत सिंघल ने 395वीं रैंक हासिल की है. निशांत के पिता चतुर्भुज जलदाय विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. इसके अलावा सवाई माधोपुर जिले के नाहर सिंह पुरा गांव के रहने वाले अर्णव प्रताप सिंह ने 430वीं रैंक हासिल की है. अर्णव के पिता बीएल मीणा और माता वीणा कुमारी दोनों ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में हैं.

पढे़ं. UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप

बाड़मेर के 3 होनहारों का भी चयन :सीकर के पंकज वर्मा ने अपने दम पर पढ़ाई करते हुए तीसरे अटेमप्ट में यूपीएससी एग्जाम में 515वीं रैंक हासिल की है. जमवारामगढ़ में रहने वाले रोशन मीणा की यूपीएससी में 567वीं रैंक रही है. रोशन इससे पहले भी दो बार यूपीएससी क्रैक कर चुके हैं. वर्तमान में आईपीएस पद पर सेवाएं दे रहे हैं. इनके अलावा दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत दौसा के राम भजन कुम्हार का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है. राम भजन की 667वीं रैंक बनी है. कांस्टेबल पद पर रहते हुए ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की थी. बाड़मेर निवासी आशीष पूनिया की 557वीं रैंक, चंद्र प्रकाश की 562वीं रैंक, जबकि मोहनदास की 710 वीं रैंक बनी है. चाकसू के खाजलपुरा गांव निवासी सुभाषचंद मीणा का भी UPSC में चयन हुआ है. उन्होंने 631वीं रैंक हासिल की है. वो 7 बार मेन परीक्षा और 4 बार इंटरव्यू में शामिल हुए.

933 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन :बता दें कि यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में 933 कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ है. इनमें 345 कैंडिडेट जनरल के, जबकि ईडब्ल्यूएस के 99, ओबीसी के 263, एससी के 154 और एसटी के 72 कैंडिडेट हैं. इनमें से 180 कैंडीडेट्स आईएएस के पदों के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जबकि 178 कैंडिडेट की रिजर्व लिस्ट है. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2022 देख सकते हैं.

Last Updated : May 23, 2023, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details