जयपुर.राजस्थान एसीबी की जयपुर इकाई ने जेवीवीएनएल की सहभागी कंपनी के हेल्पर और कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. बुधवार को एसीबी ने कंपनी के हेल्पर बनवारी लाल पूनिया और कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमावत को गिरफ्तार किया. हेल्पर बनवारी लाल पूनिया को परिवादी से 17000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों दबोच गया. वहीं, कनिष्ठ अभियंता मौके से फरार हो गया था, जिसे एसीपी की टीम ने बाद में गिरफ्तार किया.
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक परिवादी ने कालवाड़ स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. एसीबी की जयपुर यूनिट को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि विद्युत कनेक्शन लगाने की एवज में कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमावत की ओर से 20000 रुपए की रिश्वत राशि मांग कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉ. रवि के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया गया. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी ने जेवीवीएनएल की सहभागी कंपनी के हेल्पर बनवारी लाल पूनिया को 17000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.