राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में हो रही झमाझम बारिश, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट - Jaipur rain alert

प्रदेश भर में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. वहीं जयपुर में भी थमा हुआ बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. इसमें आमजन को उमस और गर्मी से राहत भी मिली है. वहीं तापमान में भी कमी आई है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे को लेकर प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

rains started in Jaipur, rains in Jaipur, Jaipur rain alert, East Rajasthan heavy rain alert, Jaipur newsजयपुर में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौ,र जयपुर में झमाझम बारिश, जयपुर बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान भारी बारिश अलर्ट, जयपुर की खबर

By

Published : Sep 5, 2019, 10:32 AM IST

जयपुर.प्रदेश के कई हिस्सों में रिमझिम तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है. वहीं जयपुर में कल रात से ही बादल छाए रहे और सुबह से ही तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया. राजधानी में पिछले 7 दिनों से बारिश देखने को नहीं मिली थी. वहीं बारिश की शुरू हो जाने से एक बार फिर जयपुरवासियों के चेहरे खिल उठे है.

पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

बारिश के लगातार चलते रहने से जहां राजधानी का तापमान 30 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था. तापमान में 3- 4 डिग्री तक की कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया हुआ है,तो वहीं कई स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में एसओजी की कार्रवाई, डॉक्टर्स से ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

मौसम विभाग ने इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के अलवर, उदयपुर, सवाई माधोपुर ,सीकर, राजसमंद ,भीलवाड़ा, करौली, जयपुर ,झुंझुनू ,झालावाड़ ,बूंदी और माउंट आबू सहित कई जिलों में आदमी 24 घंटे के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details