जयपुर.प्रदेश के कई हिस्सों में रिमझिम तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है. वहीं जयपुर में कल रात से ही बादल छाए रहे और सुबह से ही तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया. राजधानी में पिछले 7 दिनों से बारिश देखने को नहीं मिली थी. वहीं बारिश की शुरू हो जाने से एक बार फिर जयपुरवासियों के चेहरे खिल उठे है.
बारिश के लगातार चलते रहने से जहां राजधानी का तापमान 30 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था. तापमान में 3- 4 डिग्री तक की कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया हुआ है,तो वहीं कई स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी है.