जयपुर.प्रदेश में मानसून का कहर लगातार बना हुआ है. जिसके चलते प्रदेश के कई जिले जलमग्न हो चुके हैं और बारिश से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, राजधानी में कुछ दिन से बारिश नहीं होने के चलते मौसम गर्म हो गया था और सोमवार को दिन में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन, सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसके चलते दोपहर बाद जयपुर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया.
वहीं, राजधानी में बारिश के बाद से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस से राहत मिली. बारिश के बाद तापमान में भी 4 से 5 डिग्री की कमी देखने को मिली है. बता दें कि प्रदेश में इस बार औसत से करीब 46 फीसदी ज्यादा बारिश देखने को मिली. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून 15 सितंबर सक सक्रिय रहने वाला था. लेकिन, राजस्थान में 22 दिन बाद अब भी मानसून बना हुआ है और प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है.