राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी में एक सप्ताह बाद हुई तेज बारिश से उमस से राहत...किसानों पर आफत

प्रदेश की राजधानी में कुछ दिन से मौसम गर्म बना हुआ था. लेकिन, सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद लोगों को भारी उमस और गर्मी से राहत मिली है. वहीं, राजस्थान में हो रही बारिश से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों की बाजरे की फसल ज्यादातर बारिश से खराब हो चुकी है.

राजधानी में हुई तेज बारिश, heavy rain in jaipur

By

Published : Oct 7, 2019, 5:28 PM IST

जयपुर.प्रदेश में मानसून का कहर लगातार बना हुआ है. जिसके चलते प्रदेश के कई जिले जलमग्न हो चुके हैं और बारिश से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, राजधानी में कुछ दिन से बारिश नहीं होने के चलते मौसम गर्म हो गया था और सोमवार को दिन में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन, सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसके चलते दोपहर बाद जयपुर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया.

राजधानी में एक सप्ताह बाद हुई तेज बारिश

वहीं, राजधानी में बारिश के बाद से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस से राहत मिली. बारिश के बाद तापमान में भी 4 से 5 डिग्री की कमी देखने को मिली है. बता दें कि प्रदेश में इस बार औसत से करीब 46 फीसदी ज्यादा बारिश देखने को मिली. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून 15 सितंबर सक सक्रिय रहने वाला था. लेकिन, राजस्थान में 22 दिन बाद अब भी मानसून बना हुआ है और प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है.

पढ़ें: बारां : एक सप्ताह में तीन तलाक का दूसरा मामला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उधर, बारिश के चलते किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बार प्रदेश में हुई बारिश के चलते किसानों की बाजरे की फसल ज्यादातर खराब हो चुकी है. पिछले एक सप्ताह से जयपुर में बारिश नहीं होने के चलते राजधानी का मौसम थोड़ा गर्म बना हुआ था. लेकिन, सोमवार को हुई बारिश के बाद से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details