राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जयपुर में मौसम ने बदला करवट - जयपुर भारी बारिश समाचार

जयपुर में कई दिनों से थमा हुआ बारिश का दौर खत्म हो चुका है. एक बार फिर दोबारा बारिश शुरू हो गई है. रविवार के दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. इससे आमजन को उमस और गर्मी से राहत भी मिली. वहीं मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी भी मिली है.

जयपुर भारी बारिश समाचार, jaipur heavy rain news

By

Published : Aug 26, 2019, 10:47 AM IST

जयपुर.प्रदेश में बारिश का दौर लगातार बना हुआ है. हालांकि पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश थमी हुई थी. लेकिन बीते दिनों दोपहर बाद तेज बारिश देखने को मिली. इससे कई जगहों पर पानी भर गया है. वहीं बात करे बारां जिले की तो यहां पर शनिवार रात से ही रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है. जो कि रविवार के दिन भी जारी रही.

प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और उदयपुर सहित 12 जिलों में सोमवार और मंगलवार को भारी से भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. बीते 24 घंटों में राज्य में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है. बात करें कि माउंटआबू की तो यहां के तापमान में भी गिरावट दर्ज की है.

पढ़ेंः हावड़ा-जैसलमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं

प्रदेश के कई शहरों का तापमान रात को 25 डिग्री के ऊपर बना हुआ था. वहीं बारिश होने के बाद एक बार फिर तापमान में भी कमी देखने को मिली है. हालांकि प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला अब भी जारी है. औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 सितंबर तक बारिश का दौर रहेगा. ऐसे में अब जो बारिश हो रही है. वह मानसून की तरफ से बोनस है.

बीते 24 घंटे में यहां बरसे मेघ (मिमि)

  • वनस्थली में 9.2 एमएम बारिश दर्ज
  • जयपुर में 0.2 एमएम बारिश दर्ज
  • कोटा में 3.6 एमएम बारिश दर्ज
  • सवाई माधोपुर में 1.0 एमएम बारिश दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details