जयपुर.प्रदेश में पिछले 12 दिनों से रूठा मानसून सावन के महीने की शुरुआत होते के साथ एक बार फिर दोबारा खिलखिला उठा है. जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जहां सोमवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई थी, तो वहीं मंगलवार को दोबारा से बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर में भी जमकर बारिश हुई.
मंगलवार सुबह से ही राजधानी जयपुर में आसमान में काले बादल छाए रहे और दोपहर बाद राजधानी जयपुर के सी-स्कीम मानसरोवर राजा पार्क सहित विभिन्न इलाकों में तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया. ऐसे में बारिश होने की वजह से प्रदेश के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी जयपुर का तापमान रविवार तक 40 डिग्री से अधिक बना हुआ था तो वहीं अब एक बार तापमान गिरकर 35 से 36 डिग्री के नजदीक भी आ गया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंतराल में सबसे अधिक बारिश बयाना में दर्ज की गई है, बता दें कि भरतपुर के बयाना में पिछले 24 घंटे के अंतराल में 103 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर की बात की जाए तो बीते 24 घंटे के अंतर्गत राजधानी जयपुर में भी 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ यदि दुसरे संभागों की बात करें तो उदयपुर के अंतर्गत 66 मिलीमीटर बारिश, राजसमंद में 65 मिलीमीटर बारिश, सवाई माधोपुर में 54 मिलीमीटर बारिश, सिरोही में 44 मिलीमीटर और अजमेर में 40 मिलीमीटर बारिश बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ें-सावन के पहले सोमवार पर नागौर में लगी बारिश की झड़ी, उमस से मिली राहत