जयपुर. राजस्थान में शनिवार को बारां,श्रीमाधोपुर, उदयपुर, के आसपास में तेज बारिश देखने को मिली. जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं श्रीमाधोपुर 1 घंटे तक करीब तेज बारिश देखने को मिली.जिससे वहां पर 60 मीमी पानी भी वर्षा और कई इलाकों में पानी भर गया .वहीं मौसम विभाग की माने विभाग की ओर से प्रदेश के 9 जिलों में आगामी 24 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं 48 घंटे भारी से भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है .वहां पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बीते 24 घंटो में 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं बात करें राजधानी जयपुर की तो राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटों में बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. जिससे वहां पर उमस और गर्मी भी काफी बढ़ गई .और आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.