राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: रेनवाल में 3 घंटे चला झमाझम बारिश का दौर

राजस्थान के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जयपुर में गुरुवार को रेनवाल कस्बे सहित आस पास के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिसके कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया. लोगों ने भी इस बारिश का जमकर लुत्फ उठाया.

rajasthan news, jaipur news
सुबह से दाेपहर तक 51 एमएम बारिश की गई रिकार्ड

By

Published : Aug 14, 2020, 4:41 PM IST

रेनवाल (जयपुर).रेनवाल कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. वहीं, तहसील में रिकॉर्ड के अनुसार सुबह से दोपहर तक 51 एमएम बारिश दर्ज की गई. सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर करीब 3 घंटे तक चला. बारिश से कई जगह पानी भर गया. कई दिनों के इंतजार के बाद सुबह करीब 7 बजे आसमान में घनघोर काली घटाएं छा गई और बादलों से दिन में ही अंधेरा हो गया.

लोगों ने जमकर उठाया बारिश का लुत्फ

जिसके बाद करीब 3 घंटे तक बारिश लगाता होती रही. वहीं, बारिश से सड़कों पर एक-एक फुट तक पानी बहने लगा. सड़के दरिया बन गई. बारिश से कई निचली बस्तियों में भी पानी भर गया जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें-जयपुर में 'जल प्रहार'...राजधानी के कई इलाकों में तबाही का मंजर

बता दें कि लगातार हुई तेज बारिश से हॉस्पिटल कैंपस का इलाका भी जलमग्न हो गया. कई दिनों बाद बरसे बदरा का लोंगों ने भी जमकर बारिश का लुत्फ उठाया. इस दौरान किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी गई क्योंकि फसलों के लिए ये बारिश वरदान साबित होगी.

राजधानी के शाहपुरा कस्बे में जमकर बरसे बदरा

शाहपुरा समेत आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को जमकर मेघ बरसे. क्षेत्र के खेत-खलिहान भर गए और नदी नाले बह निकले. देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सुबह 10 बजे तक चला. आसमानी अमृत किसानों के लिए राहत, तो शहरवासियों के लिए आफत बन गई है. करीब छह घंट से ज्यादा समय तक हुई बारिश ने प्रशासन के जल निकासी के तमाम दावों की हवा निकाल दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details