जयपुर. प्रदेश में 23 जुलाई तक सुखा- सुखा गुजरने वाला पश्चिमी मानसून आखरी सप्ताह में ऐसा मेहरबान हुआ कि कुल बारिश का 45% मानसून जुलाई के महीने में ही बरस गया. जानकारी के अनुसार मानसून पिछले कुछ दिनों में सामान्य से अधिक बरसा है. जिससे कई जगह पर बाढ़ जैसे हालात भी बन गए थे. वही दूसरी ओर मानसून ने अपनी सबसे अधिक मौजूदगी दक्षिणी- पूर्वी इलाको में दिखाई है. जिससे अभी भी पिश्चिमी इलाकों में मानसून का इंतजार है.
पढ़ें - नाले में तब्दील हुई जयपुर की शान कही जाने वाली द्रव्यवती नदी
वहीं पूर्वी इलाकों में अलवर 1 मात्र ऐसा जिला है. जंहा सामान्य से 25% कम बारिश हुई है. हालांकि अलवर के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है. जिससे पर्यटन स्थल कहे जाने वाली सिलीसेढ़ झील में पानी भर चुका है. प्रदेश में मानसून ने 2 जुलाई को दस्तक दी थी और 23 जुलाई तक बारिश का आंकड़ा 113.56 मिमी पहुंच गया जो सामान्य से 42% तक कम था.