जयपुर. राजस्थान प्रदेश में लगातर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. हालांकि जयपुर में भी शनिवार के दिन हल्की बूंदाबांदी हुई थी. जिसके बाद उमस और गर्मी तेज हो गई है. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में मंगलवार तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट बता दें कि शनिवार के दिन जालोर, श्री गंगानगर, जोधपुर, दौसा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. पिछले चौबीस घंटों में 12 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे 12 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट है, जो हफ्ते भर तक रहने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़, झालावाड़, डूंगरपुर, राजसमंद, और उदयपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन सब शहरों में मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक भारी बारिश का अलर्ट है. जबकि अजमेर में केवल सोमवार तक अलर्ट है. पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, जालोर, जोधपुर और पाली में भी अलर्ट जारी हुआ है.
यह भी पढ़ें.धौलपुर: मोबाइल वापस मांगने पर दो भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला, अस्पताल में भर्ती
जयपुर में शनिवार के दिन हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी. जिसके बाद उमस और गर्मी एकदम से तेज हो गई. वहीं आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. प्रदेश का तापमान भी 35 डिग्री तक पहुंच गया है. चूरू और श्रीगंगानगर शहर में भी तापमान में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है और वहां का तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच ही बना हुआ है.