जयपुर. प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-हल्की तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है. यहां बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते कई इलाके जलमग्न भी है. वहीं बात करें प्रदेश के बांधों की तो प्रदेश भर में आधे से ज्यादा बांध ओवरफ्लो भी हो चुके हैं. तो वहीं ज्यादातर बांधों में पानी की आवक भी तेज हो चुकी है.
अजमेर, जयपुर और दौसा की लाइफ लाइन कहा जाने वाला बीसलपुर बांध भी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. वहां के 9 गेट भी खोल दिए गए हैं. जिससे बनास नदी में भी पानी की आवक तेज हो गई है. वहीं बीसलपुर बांध का पानी अब आमेर के मावठा तक भी पहुंचाया जा रहा है. लेकिन राजधानी में बारिश नहीं देखी गई. जिससे एक बार फिर राजधानी का तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया. जिससे आमजन को उमस और गर्मी का सामना भी करना पड़ा.