राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश की मंड़ी में भारी उतार-चढ़ाव, जानिए आज मंंडी में क्या रहा खास - jaipur news

प्रदेश में मंडियों के दामों में सोमवार को भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी का दौर जारी हैं. बारिश के कारण अधिकतर फसलें खराब हो रही है. ऐसे में मंडी में फसलों की आवाक कम हो चुकी है. सोमवार को भी प्रदेश की मंडियों में दामों में भारी उतार चढ़ाव नजर आया. जानिए मंडी में आज कुछ क्या खास रहा.

जयपुर खबर, राजधानी मंडी खबर, jaipur news, jaipur market news

By

Published : Sep 9, 2019, 3:04 PM IST

जयपुर.राजधानी के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की मंडियों में भी सब्जीयों के दामों में तेजी नजर आई. जहां बाजरे का मॉडल मूल्य 1950 और अधिकतम मूल्य 2000 रुपये तक रहा.

मंडियों में भी सब्जीयों के दामों में तेजी

टमाटर का मॉडल मूल्य 1100, अधिकतम मूल्य 1200 और न्यूनतम 1000 रुपये रहा.

मक्का के भाव 2250 रुपये तक रहे

वहीं प्याज के भाव 2300 रुपये मॉडल मूल्य, 2400 रुपये अधिकतम मूल्य और 2200 रुपये न्यूनतम मूल्य के भाव बिका.

टमाटर का मॉडल मूल्य 1100 रुपये तक रहा

मक्का के भाव 2250 रुपये तक रहे. तो वहीं लहसुन के दामों में 5800 रुपये तक की बढ़ोत्तरी नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details