जयपुर. प्रदेश में इस बार गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े. जयपुर, गंगानगर, चूरू, कोटा सहित कई शहरों में तापमान ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए प्रदेश के कई शहर विश्व के टॉप 10 गर्म शहरों में भी शामिल हो गए थे. हालांकि अब प्री-मानसून की बारिश ने भी कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ दिए है. चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले में बीते साल की तुलना में इस बार प्री-मानसून की बारिश ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर प्रदेश में पूर्वानुमान के आधार पर चेतावनी भी जारी की है और तापमान में कमी आने की बात भी कही है.
गर्मियों में जयपुर शहर का तापमान कभी भी 45 डिग्री से ऊपर नहीं गया था, जो इस बार तापमान 46 से 47 डिग्री पर पहुंच गया था. वही श्रीगंगानगर और चूरू दो ऐसे शहर बन गए, जहां पर गर्मी का पारा 50 डिग्री को भी पार कर गया था. वहीं जैसलमेर में भी गर्मी के कुछ ऐसे ही हालात रहे. ऐसा एक बार नहीं हुआ, बल्कि जून के महीने में दो से तीन बार गर्मी ने अपना अर्धशतक जमाया और तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया था. जिससे आमजन का जीवन भी अस्त-व्यस्त नजर आया.
गर्मी ने ले ली कई जानें
प्रदेशभर में इस बार गर्मी का कहर इतना था कि लोगों की दिनचर्या तक प्रभावित हो गई थी. वहीं कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी. जयपुर शहर में दो मौतें तो प्रदेश भर में कुल 21 मौतें हो चुकी है. प्रदेश में इस बार गर्मी का कहर जरूरत से ज्यादा ही देखने को मिला था.