जयपुर. 90 साल से ज्यादा उम्र के किसी भी मरीज की सर्जरी करने से डॉक्टर्स अमूमन बचते हैं, लेकिन कहते हैं जहां चाह होती है वहां राह होती है. एसएमएस अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर्स ने ऐसी ही एक चाह रखते हुए 93 वर्ष की बुजुर्ग महिला के एंजियोप्लास्टी की. कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीवी अग्रवाल ने बताया कि 93 साल की बुजुर्ग के अचानक हार्ट अटैक आने पर उन्हें भरतपूर के बैर भुसावर से करीब 4 घंटे ट्रेवल करने के बाद एसएमएस अस्पताल लाया गया.
क्रिटिकल कंडीशन होने के कारण डॉक्टर्स को मरीज के बचने की ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने हौसले बुलंद कर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही 93 साल की बुजुर्ग महिला का सफल ऑपरेशन करते हुए उन्हें मौत के मुंह से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि महिला के दो कोरोनरी आर्टरीज में रुकावट थी, जबकि मुख्य धमनी में 99 फीसदी ब्लॉकेज था.