राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस के जवानों का बनेगा हेल्थ रिपोर्ट कार्ड, समय पर बीमारियों का पता चलने पर इस तरह मिलेगी मदद

जयपुर में तैनात पुलिस के जवानों का हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनेगा. इसके लिए समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण और जांच की जाएगी. समय पर बीमारी का पता चलने पर उन्हें उपचार मुहैया करवाया जा सकेगा और वे जल्द इन बीमारियों से निजात पा सकेंगे.

Health report card of Jaipur policemen on the cards
जयपुर पुलिस के जवानों का बनेगा हेल्थ रिपोर्ट कार्ड, समय पर बीमारियों का पता चलने पर इस तरह मिलेगी मदद

By

Published : Jun 23, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 11:21 PM IST

जयपुर में तैनात पुलिस के जवानों का बनेगा हेल्थ रिपोर्ट कार्ड

जयपुर. राजधानी में तैनात पुलिस के जवानों का हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनेगा. इससे उन्हें अपनी बीमारियों के बारे में पता चल सकेगा और समय पर उपचार मुहैया करवाया जा सकेगा. इससे उन्हें बीमारियों से जल्द निजात मिल सकेगी. इसके लिए पुलिसकर्मियों का कुछ मानदंडों के आधार पर नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा. इसके लिए पुलिस लाइन और थानों में विशेष जांच शिविर लगवाए जाएंगे.

जयपुर आयुक्तालय के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (यातायात एवं प्रशासन) राहुल प्रकाश ने बताया कि दो साल पहले यह व्यवस्था जयपुर में शुरू की गई थी. जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए थे. अब एक बार फिर इसकी वर्तमान स्थिति का पता करवाकर इस व्यवस्था को फिर से लागू किया जाएगा. इसमें थानों और पुलिस लाइन में शिविर लगाकर पुलिस के जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.

पढ़ेंःअजमेर: अब योग से दूर होगा पुलिस के जवानों का तनाव

कई बार पुलिस के जवानों को बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों के बारे में पता नहीं चल पाता है और समय पर उपचार नहीं मिल पाता है. नियमित स्वास्थ्य जांच होने से पुलिस के जवानों को समय पर उपचार मिल सकेगा और उन्हें इनसे निजात पाने में आसानी होगी. बता दें कि पहले जब यह व्यवस्था शुरू हुई थी तब पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य कार्ड बनवाए गए थे. जो आज भी चल रहे हैं और समय-समय पर उन्हें अपडेट भी करवाया जाता है.

पढ़ेंःपुलिस, जेल और होमगार्ड जवानों के वर्दी एवं किट भत्ते को मिली मंजूरी, हर साल मिलेंगे 7,000 रुपए

जवानों को पता नहीं था इन बीमारियों काः लंबी ड्यूटी और तनावपूर्ण परिस्थितियों में काम करने का असर पुलिस के जवानों की हेल्थ पर होता है. नियमित जांच नहीं होने से जवानों को कई बीमारियों के बारे में पता भी नहीं चल पाता है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि पहले जब जांच की गई तो कई पुलिसकर्मी शुगर, हाइपरटेंशन और आंखों से कम दिखाई देने की समस्या से ग्रसित पाए गए थे. हैरानी की बात यह है कि कई पुलिसकर्मियों को अपनी इन बीमारियों के बारे में पता तक नहीं था. इसके साथ ही स्वास्थ्य जांच में कई पुलिसकर्मियों की हड्डियां कमजोर होने की जानकारी भी जांच में सामने आई थी. उन्हें कैल्शियम सप्लीमेंट लेने और चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करवाई गई थी.

Last Updated : Jun 23, 2023, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details