जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में तंबाकू की बिक्री तभी संभव है, जब उसमें कुछ ऐसे पदार्थ ना हो जिन पर चिकित्सा विभाग ने रोक लगा रखी है. राजस्थान सरकार ने गुटखा पान मसाला की बिक्री पर रोक लगाई है. शर्मा ने साथ ही कहा कि प्रदेश में तंबाकू तभी बिकेगा, जब सेंट्रल पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री द्वारा जांच टेस्ट किया जाएगा.
बता दें कि राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुटखा पान मसाला फ्लेवर युक्त सुपारी की बिक्री पर रोक लगाई थी. जिसके बाद बाजार में इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. सरकार ने मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटिन तंबाकू, मिनरल आयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर सुपारी के उत्पादन भंडारण और बिक्री पर रोक लगाई थी. इस मामले को लेकर सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि चिकित्सा विभाग ने कुछ तत्व प्रतिबंधित कर रखे हैं.