जयपुर.प्रदेश में अब सभी जिला व यूनिटों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन व बटालियन मुख्यालय पर 40 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों का वार्षिक रूप से हेल्प चेकअप कराने के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. हेल्थ चेकअप के बाद पुलिस कर्मियों का हेल्थ कार्ड भी बनाया जाएगा.
40 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों का वार्षिक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य होगा. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शुगर, ब्लड प्रेशर, आई टेस्ट सहित विभिन्न जांच की जाएगी. सीआईडी क्राइम ब्रांच, सीआईडी विशेष शाखा और एसीबी में तैनात पुलिसकर्मियों को भी अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा.