राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांस्टेबल भर्ती 2021: शारीरिक दक्षता-मापतौल परीक्षा का परिणाम जारी, चयन सूची में 53 अभ्यर्थी - document verification in constable bharti 2021

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी और चालक के कुल 53 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 53 सफल अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गई है. अभ्यर्थियों को दस्तावेज और स्वास्थ्य जांच के ​लिए 16 नवंबर को बुलाया गया (document verification in constable bharti 2021) है.

Health and document verification in constable bharti 2021 on Nov 16
कांस्टेबल भर्ती 2021: शारीरिक दक्षता-मापतौल परीक्षा का परिणाम जारी, चयन सूची में 53 अभ्यर्थी

By

Published : Nov 3, 2022, 8:08 PM IST

जयपुर.सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के वर्गवार 46 एवं कांस्टेबल चालक के 7 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 28 अक्टूबर को आयोजित की गई शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा में गठित बोर्ड ने 53 अभ्यर्थियों को चयन सूची में शामिल किया (53 candidates selected in constable recruitment) है. प्रदेश के सीआईडी अपराधा उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी के अनुसार चयन सूची में शामिल किए गए अभ्यर्थियों को 16 नवंबर को जलमहल स्थित सीआईडी सीबी लाईन में पहुंचना है. जहां इनके स्वास्थ्य की जांच के साथ दस्तावेजों एवं शपथ पत्रों की जांच की जाएगी.

इन दस्तावेजों के साथ होना होगा उपस्थित: कोटोकी ने बताया कि चयन सूची में शामिल किए गए सभी अभ्यर्थी नियत तारीख और स्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज-चरित्र सत्यापन के लिए समस्त मूल दस्तावेज व दस्तावेजों की स्वयं स्वप्रमाणित 2-2 छाया प्रति के साथ दहेज नहीं लेने संबंधी, 1 जून, 2002 के पश्चात 2 से अधिक जीवित संतान नहीं होने संबंधी, एक से अधिक जीवित पति या पत्नी नहीं होने संबंधी, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफ्ता नहीं होने के संबंधी, धूम्रपान तंबाकू सेवन नहीं करने संबंधित शपथ पत्र तथा नवीनतम 10 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो सहित उपस्थित होंगे.

पढ़ें:4 से 7 नवंबर तक आयोजित होगी CID IB कांस्टेबल भर्ती की द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा

उन्होंने बताया कि चयनित किए गए अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट http://www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड करने के साथ ही उनके कार्यालय एवं जलमहल स्थित सीआईडी सीबी लाईन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है. अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति में दिए गए सभी दस्तावेज मूल एवं छायाप्रतियों के साथ लाने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details