जयपुर. राजस्थान के हेड ऑफ फॉरेस्ट सीएस रत्नासामी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए. इस अवसर पर जयपुर वन मुख्यालय अरण्य भवन में हुए विदाई समारोह में प्रदेश भर के वन अधिकारी और वनकर्मी मौजूद रहे. अरण्य भवन में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में वन विभाग के आला अधिकारियों ने रत्नासामी को भावभीनी विदाई दी.
समारोह के दौरान अधिकारियों ने सीएस रत्नासामी को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव भी साझा की है. विदाई समारोह में रत्नासामी के परिजन भी शामिल हुए. रत्नासामी को वन और वन्य जीव संरक्षण का व्यापक अनुभव है. रत्नास्वामी 1984 बैच के आईएफएस अधिकारी है, जिनकी पहली पोस्टिंग प्रदेश के बांसवाड़ा में वर्ष 1986 में हुई थी. अपनी 33 साल की सर्विस में रत्नास्वामी अधिकांश समय जयपुर में ही रहे.