राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हेड कांस्टेबल को जेल...रंगे हाथों रिश्वत लेते धरे गए थे... - राजस्थान

एसीबी ने बुधवार को 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किए गए हेड कांस्टेबल मुकेश चंद को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया . यहां उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए. वहीं इस पूरे प्रकरण में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी हेड कांस्टेबल मुकेश चंद ने परिवादी आलम मोहम्मद से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की थी.

आरोपी मुकेश चंद.

By

Published : Feb 28, 2019, 8:56 PM IST

जयपुर. एसीबी ने बुधवार को 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किए गए हेड कांस्टेबल मुकेश चंद को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया . यहां उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए. वहीं इस पूरे प्रकरण में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी हेड कांस्टेबल मुकेश चंद ने परिवादी आलम मोहम्मद से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की थी. रिश्वत राशि की मांग आरोपी हेड कांस्टेबल मुकेश चंद द्वारा परिवादी के घर पर जाकर की गई थी.इसके बाद परिवादी ने एसीबी मुख्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई और एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया था.

एसीबी इंस्पेक्टर नरेंद्र.
एसीबी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि परिवादी आलम मोहम्मद ने खो नागोरियां थाने में एक मामला दर्ज करवाया था.उस मामले में कार्रवाई करने की एवज में हेड कांस्टेबल मुकेश चंद द्वारा परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की गई.सौदा 3 हजार रुपए में तय किया गया. जिसकी शिकायत मिलने पर उसका सत्यापन करवाया गया और सत्यापन के दौरान आरोपी हेड कांस्टेबल मुकेश चंद ने परिवादी से 1 हजार रुपए भी लिए. रिश्वत राशि के शेष 2000 रुपए लेते हुए बुधवार को आरोपी हेड कांस्टेबल मुकेश चंद को एसीबी टीम ने ट्रैप कर लिया. इस पूरे प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है और अनुसंधान में जो भी चीज सामने आएगी उस पर एसीबी द्वारा कड़ा कदम उठाया जाएगा.
एसीबी इंस्पेक्टर नरेंद्र.

ABOUT THE AUTHOR

...view details