जयपुर.एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोटपूतली थाने के हेड कांस्टेबल शंकरलाल को 7 हजार रुपए की रिश्वत राशि देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (head constable arrested in bribe case) है. रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल शंकरलाल को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है.
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में आकर शिकायत दी थी कि उसे कोटपूतली थाने के हेड कांस्टेबल शंकरलाल द्वारा एक मुकदमे के सिलसिले में धमका कर परेशान किया जा रहा है और रिश्वत मांगी जा रही है. जिस पर एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने शिकायत का सत्यापन किया और सत्यापन के बाद बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पढ़ें:Udaipur ACB Action : गुजरात पुलिस के दो हेड कांस्टेबल 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
परिवादी के खिलाफ कोटपूतली थाने में दर्ज प्रकरण में से मुलजिमों के नाम हटाने और धारा कम करने की एवज में हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने परिवादी से 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. साथ ही रिश्वत नहीं देने पर परिवादी को गिरफ्तार करने की धमकी दी. परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में अपनी शिकायत दी थी. एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शंकरलाल को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. आरोपी के आवास, कार्यालय व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. हैड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.