जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ की गई टिप्पणी पर बीजेपी विधायक मदन दिलावर के खिलाफ हत्या के लिए आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज करने पर राज्य सरकार से 13 अक्टूबर तक जवाब मांगा है. जस्टिस उमाशंकर व्यास ने यह आदेश मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता डॉ महेश शर्मा ने बताया कि मदन दिलावर के खिलाफ कोटा के महावीर नगर थाने में गत मई माह में हत्या के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज हुआ था. इसमें कहा गया कि याचिकाकर्ता ने दैनिक समाचार पत्रों में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ बयान दिया कि उनकी उम्र 80 साल से अधिक हो गई है और उनको भगवान कभी भी बुला सकते हैं.