राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan High Court: कोटा जेके लोन अस्पताल में उचित व्यवस्था बनाए रखें सरकार - जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में दायर जनहित याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट ने निस्तारित कर दिया (HC on children death in Kota JK Loan Hospital) है. कोर्ट ने इस पर कहा कि राज्य सरकार अस्पताल में व्यवस्था बनाए रखे.

HC on children death in Kota JK Loan Hospital, says to maintain proper arrangements in hospital
Rajasthan High Court: कोटा जेके लोन अस्पताल में उचित व्यवस्था बनाए रखें सरकार

By

Published : Jan 11, 2023, 7:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में दायर जनहित याचिका का निस्तारण करते हुए राज्य सरकार को कहा है कि वह अस्पताल में उचित व्यवस्था बनाए रखे.

अदालत ने कहा कि मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकारिता आयोग की रिपोर्ट से पता चलता है कि अस्पताल में सभी सुविधाएं और संसाधन हैं. इसलिए इस जनहित याचिका में आगे निर्देश देने की जरूरत नहीं है. अदालत की राय में जनहित याचिका दायर करने का उद्देश्य भी पूरा हो गया है. सीजे पंकज मित्थल और जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश डॉ मिथिलेश कुमार गौतम की जनहित याचिका का निस्तारण करते हुए दिए.

पढ़ें:Rajasthan High Court Order : कोटा में नवजात शिशुओं की मौत के कारण जानने के लिए कमेटी गठन के आदेश

सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकारिता आयोग की ओर से कहा गया कि अस्पताल में दिसंबर, 2019 में 77 बच्चों की मौत को लेकर आयोग की सदस्य सचिव रुपाली सिंह, वरिष्ठ विशेषज्ञ शाइस्ता खान और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश बंसल का निरीक्षण टीम बनाई गई थी. टीम ने 28 मार्च, 2022 को अस्पताल का दौरा किया था. जिसमें पाया गया कि अस्पताल में पर्याप्त संसाधन और सुचारू व्यवस्थाएं हैं और सिर्फ नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने की जरूरत है.

पढ़ें:Kota JK Loan Hospital: नवजातों की मौत के बाद सरकार ने किया था बदलाव का निश्चय, आज संतुष्टि कि कोटा का जेके लोन अस्पताल बना मॉडल-गहलोत

वहीं राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता सत्येन्द्र सिंह राघव ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने को लेकर उचित कदम उठाए जा रहे हैं. एनसीपीसीआर की रिपोर्ट को देखने के बाद अदालत ने अस्पताल में उचित व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश देते हुए जनहित याचिका का निस्तारण कर दिया. जनहित याचिका में कहा गया था कि अस्पताल में सुचारू व्यवस्था नहीं होने के चलते दिसंबर, 2019 में बड़ी संख्या में नवजात की मौत हुई हैं.

पढ़ें:नवजात के शव को अस्पताल अधीक्षक की टेबल पर रखकर दादी ने पूछा- हमारा नवजात कैसे मरा

जनहित याचिका में कहा गया था कि अस्पताल में वेंटिलेटर और वार्मर खराब पड़े हैं और आईसीयू के शीशे टूटे होने के कारण बच्चों को सर्दी झेलनी पड़ी. वहीं राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि मरने वाले बच्चों में से अधिकांश का पूर्व में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और उन्हें अति गंभीर होने पर जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में संसाधनों की कमी नहीं है, बल्कि बच्चों को अति गंभीर हालत में भर्ती कराने के कारण उन्हें दुर्भाग्य से बचाया नहीं जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details