राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरोप पत्र पेश हो गया, हाईकोर्ट में राजीनामा पेश करने मात्र से ही नहीं हो सकती जमानत - HC denied bail to Nexa Evergreen case accused

प्रदेश में हजारों करोड़ों की ठगी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि मात्र राजीनामा का शपथ पत्र पेश होने से जमानत नहीं दी जा सकती है, जबकि निचली अदालत में आरोप पत्र पेश हो चुका है.

HC denied bail to Nexa Evergreen case accused
आरोप पत्र पेश हो गया, हाईकोर्ट में राजीनामा पेश करने मात्र से ही नहीं हो सकती जमानत

By

Published : Jun 9, 2023, 8:51 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के हजारों लोगों से हजारों करोड़ रुपए की ठगी से जुडे मामले में कहा है कि आरोपियों के खिलाफ इस मामले में निचली अदालत में आरोप पत्र पेश हो चुका है. ऐसे में हाईकोर्ट में राजीनामा के शपथ पत्र पेश करने मात्र से जमानत नहीं दी जा सकती है. इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार तक टाल दी है.

जस्टिस आशुतोष कुमार की अवकाशकालीन एकलपीठ ने यह आदेश नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के निदेशक ठग रणवीर सिंह बिजारणिया, सुभाष चन्द्र बिजारणिया, बोधू राम और गोपाल सिंह की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए. सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष की ओर से कहा गया कि उनका मामले में राजीनामा हो गया है और शिकायतकर्ताओं के शपथ पत्र अदालत में पेश किए जा चुके हैं. इसका विरोध करते हुए प्रकरण में पीड़ित पक्षकार के अधिवक्ता हितेष बागड़ी ने कहा कि मामला हजारों लोगों से 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का है.

पढ़ेंःRajasthan High Court: हजारों लोगों से 11 हजार करोड़ ठगने वालों की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

आरोपी पक्ष के लोग सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अदालत से जमानत लेने का दावा भी कर रहे हैं. इसके अलावा इनकी ओर से पेश शपथ पत्र भी मशीनी अंदाज में ड्राफ्ट की तरह एक समान है. जिनके फर्जी होने की पूरी संभावना है. ऐसे में इन शपथ पत्रों के आधार पर जमानत नहीं दी जाए. वहीं सरकारी वकील की ओर से कहा गया कि मामले में आरोपियों पर सौ से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी है और मामला हजारों करोड़ रुपए की ठगी का है. इसलिए आरोपियों को जमानत नहीं दी जाए.

पढ़ेंःनेक्सा एवरग्रीन ठगी प्रकरण के आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड एक सप्ताह में पेश करने के आदेश

गौरतलब है कि सेना से रिटायर रणवीर सिंह व अन्य पर आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग कंपनियां बनाकर हजारों लोगों को गुजरात की धोलेरा सिटी में जमीन में निवेश करने पर भारी-भरकम रिटर्न का झांसा दिया था. हजारों पीडितों से हजारों करोड़ रुपए ठगने के बाद आरोपी अंडरग्राउंड हो गए और विदेश भागने की योजना बनाने लगे. हालांकि लुक आउट सर्कुलर जारी होने के चलते वे विदेश नहीं भाग सके. ऐसे में राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में फरारी काटने लगे. आखिर में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details