राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 साल रहा कुशासन, कांग्रेस सरकार के कारण केंद्र की योजनाओं का नहीं मिला लाभ : बालमुकुंद आचार्य

हवामहल विधानसभा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई. इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने उज्ज्वला योजना से जुड़े लाभार्थियों को गैस चूल्हा वितरित किया. साथ ही, उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

Hawamahal MLA Balmukund Acharya
हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 7:19 AM IST

हवामहल क्षेत्र विधायक बालमुकुंद आचार्य

जयपुर.विकसित भारत संकल्प यात्रा का हवामहल विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को आगाज हुआ. केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए चौगान स्टेडियम में शिविर का भी आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक और लगातार चर्चा में बने हुए बालमुकुंद आचार्य ने अब तक केंद्र की योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिलने का ठीकरा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के माथे फोड़ा.

केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, पीएम गरीब कल्याण, पीएम विश्वकर्मा, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन और जनधन जैसी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा जय शिविर लगाए जा रहे हैं. हवामहल क्षेत्र में शिविर की शुरुआत करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि ये योजनाएं पिछले 5 साल से पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से निरंतर जारी है, लेकिन 5 साल प्रदेश में कुशासन वाली कांग्रेस गवर्नमेंट होने के कारण योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाया.

हवामहल क्षेत्र में विधायक ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज

इसलिए अब ये संकल्प यात्रा घर-घर, गांव-गांव, प्रत्येक वार्ड और नगर में पहुंच रही है, ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिले. उज्ज्वला योजना, सुकन्या योजना जैसी कई योजनाएं हैं, जिन्हें प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता है. किसानों के लिए जो योजनाएं हैं उनका लाभ 100 फीसदी मिले. इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है. इसमें अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि सभी जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें :हवामहल से भाजपा विधायक ने बच्चे पैदा करने पर दिया यह बयान, अब हो रही है चर्चा

केंद्र के अरबों रुपयों का दुरुपयोग किया : इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि और अरबों रुपया केंद्र से आता रहा, उसका दुरुपयोग किया गया. जहां उस पैसे को लगाया जाना चाहिए था, वहां लगाया नहीं गया. उसका अब हिसाब लिया जाएगा, लेकिन ये योजनाएं सरकार की हैं. पीएम मोदी का संकल्प है. ऐसे में सभी योजनाएं घर-घर तक पहुंचे इसके लिए बीजेपी परिवार लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और पार्षद लोगों को लाभ नहीं पहुंचाना चाहते हैं. वो गरीबों का कल्याण नहीं करना चाहते हैं. उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है, वो चाहते ही नहीं की आम जनता को लाभ मिले, इसलिए वो यहां नहीं आए.

इस दौरान उज्ज्वला योजना से जुड़े लाभार्थियों को विधायक ने अपने हाथों से गैस चूल्हा दिया. हालांकि, कार्यक्रम के दौरान शिविरों में अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे लाभार्थियों को मंच से कई बार कुर्सियों पर बैठने के लिए कहा गया. जब सीटें खाली रही तो विधायक खुद मंच से उतर कर कार्मिकों को पंजीयन रोककर लाभार्थियों को कुर्सी पर बैठने के लिए कहते दिखाई दिए.

Last Updated : Dec 31, 2023, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details