पलवल/जयपुर.हथीन पुलिस ने एक महीने से लापता लड़की को राजस्थान के अलवर जिले से बरामद कर लिया है. पुलिस को पीड़ित लड़की के साथ एक नाबालिग लड़का भी मिला है, जो फरुखनगर का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि एक महीने पहले पीड़ित बच्ची के परिजनों ने थाने में लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए लड़की को ढ़ूंढ लिया गया है.
हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि एक महीना से ज्यादा समय से गायब नाबालिग लड़की को राजस्थान के अलवर जिले के एक गांव से बरामद किया गया है. उसके साथ एक नाबालिग लड़का भी मिला है जो कि फरुखनगर का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग लड़की के अदालत में बयान दर्ज कराए गए है. बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.