राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान : AICC ने नियुक्ति किए पर्यवेक्षक, खूंटिया को राजस्थान की जिम्मेदारी... - ETV Bharat Rajasthan news

कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Hath Se Hath Jodo Abhiyan) शुरू करने जा रही है. इसके तहत एआईसीसी ने सभी राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. इसमें राजस्थान की जिम्मेदारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचंद्र खूंटिया को सौंपी गई है.

Ramachandra Khuntia
Ramachandra Khuntia

By

Published : Dec 27, 2022, 4:52 PM IST

जयपुर.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे आम जनता के सहयोग के बाद कांग्रेस पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है. 26 जनवरी से देशभर में शुरू हो रहे कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की (AICC appointed observers for states) ओर से सोमवार को सभी राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र के अनुसार ओडिशा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचंद्र खूंटिया को राजस्थान की जिम्मेदारी दी (Ramachandra Khuntia Observer of Rajasthan) गई है. राजस्थान से स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा को हिमाचल प्रदेश, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश को पंजाब-चंडीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

एआईसीसी ने राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए

पढ़ें. नियुक्तियों का इंतजार नए साल में होगा पूरा...भारत जोड़ो यात्रा से मिली ऑक्सीजन...ग्रास रूट लेवल पर संगठन ऐसे बनेगा मजबूत

नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक जल्द ही अपने अपने प्रभार वाले प्रदेशों में जाकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे. साथ ही (Congress Mission 2023) कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिशा-निर्देश भी देंगे. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से शुरू होने जा होने जा रहा है. यह अभियान प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर होगा. यह कार्यक्रम करीब 2 माह तक चलेगा. इसके जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details