जयपुर.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे आम जनता के सहयोग के बाद कांग्रेस पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है. 26 जनवरी से देशभर में शुरू हो रहे कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की (AICC appointed observers for states) ओर से सोमवार को सभी राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र के अनुसार ओडिशा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचंद्र खूंटिया को राजस्थान की जिम्मेदारी दी (Ramachandra Khuntia Observer of Rajasthan) गई है. राजस्थान से स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा को हिमाचल प्रदेश, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश को पंजाब-चंडीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.