जयपुर.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच करने के लिए मानेसर में कैंप कर रही एसओजी की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसओजी की टीम गुरुवार को मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत और बेस्ट वेस्टर्न कंट्री क्लब रिजॉर्ट से कुछ रिकॉर्ड लेने के लिए रवाना हुई. लेकिन टीम को रास्ते में ही रोक दिया गया.
एसओजी की टीम ने जब इस पूरे प्रकरण में जांच के लिए हरियाणा पुलिस से सहयोग मांगा तो हरियाणा पुलिस ने मदद करने के बजाय एसओजी की जांच में रोड़ा अटकाने का काम किया. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच कर रही एसओजी की टीम के डिप्टी एसपी कमल सिंह जब बेस्ट वेस्टर्न कंट्री क्लब रिजॉर्ट के लिए रवाना हुए तो रिजॉर्ट से 2 किलोमीटर पहले हसनपुरा बस स्टैंड पर नाके पर तैनात हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
ये भी पढ़ें:राजस्थान सियासी संकट: विधायकों की बाड़ाबंदी का 11वां दिन, फोटो वीडियो बनाने पर लगी रोक