जयपुर. छोटी काशी में श्रावण शुक्ल तृतीया के अवसर पर हरियाली तीज फेस्टिवल के दूसरे दिन बूढ़ी तीज माता की सवारी शान से निकाली गई. रविवार को बूढ़ी तीज माता की शाही सवारी सिटी पैलेस की जनाना ड्योढ़ी से शुरू होकर तालकटोरा पहुंची. चांदी की पालकी पर सवार होकर बूढ़ी तीज माता की सवारी निकाली गई. तीज माता की सवारी को देखने के लिए जयपुर राइट्स के साथ ही देशी-विदेशी सैलानी भी काफी संख्या में पहुंचे. तीज फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान 130 से अधिक लोक कलाकारों ने प्रदेश के लोक कला और संस्कृति की छटा बिखेरी.
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि तीज माता के जयकारों और पुष्प वर्षा से श्रद्धालुओं ने तीज माता का अभिवादन किया. त्रिपोलिया के झरोखों से तेज माता की सवारी पर गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा की गई. बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक और जयपुर राइट्स तीज माता की सवारी देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान लोगों में आस्था और उमंग का सैलाब देखने को मिला. पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए तीज पर बनने वाली विशेष व्यंजन घेवर खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया. पूर्व राजघराने के सदस्य पद्मनाभ सिंह की ओर से त्रिपोलिया गेट पर तीज माता को विधिवत भोग अर्पित किया गया और पूजा-अर्चना की गई.
पढ़ें :शाही लवाजमे के साथ जनाना ड्योढ़ी से निकली तीज की सवारी, 130 लोक कलाकारों ने बिखेरी संस्कृति की छटा