जयपुर.राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में मनचलों से परेशान होकर एक कॉलेज छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा के पिता ने गुरुवार को सांगानेर सदर थाने में दो युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. पिता का आरोप है कि रोजाना मनचले उनकी बेटी को फोन करते थे और लगातार पीछा करके उसे परेशान किया करते थे. उन्होंने कहा कि दोनों मनचले जबरदस्ती दुष्कर्म करना चाहते थे. ऐसे में उनसे परेशान होकर उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली. वहीं, बता दें कि यह मामला कोर्ट की दखल के बाद सांगानेर सदर थाने में गुरुवार को दर्ज की गई.
जानें पूरा मामला -मामले में सांगानेर सदर थाने के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें सूरज और निखिल नाम के दो युवक पर छात्रा को कई दिनों से परेशान करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि दर्ज रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि ये दोनों आरोपी कॉलेज आते जाते समय छात्रा का पीछा किया करते थे और उसे फोन करके भी परेशान करते थे. दोनों ने छात्रा का जीना मुश्किल कर दिया था.
वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी -पिछले साल 2 दिसंबर को जब छात्रा अपनी चचेरी बहन के साथ कॉलेज मार्कशीट लेने गई तो वहां भी दोनों युवक उनका पीछा करते हुए पहुंच गए थे. दोनों ने युवती को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. लेकिन जब युवती ने मना कर दिया तो उसे डराने धमकाने लगे. आरोपियों ने छात्रा से कहा कि वो मोबाइल से उसका वीडियो बना रखे हैं. अगर वो उनकी बात नहीं मानेगी तो वो उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.