राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाजार में आया फलों का राजा आम...हापुस कर सकता है जेब ढीली - आम

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही बाजार में आम मिलने लगे हैं. इस बार हापुस आम की आवक पिछले साल के मुकाबले कम है. जिसके कारण इसके दाम बढ़ गए हैं.

बाजार में आया फलों का राजा आम

By

Published : Apr 11, 2019, 7:31 PM IST

जयपुर. गर्मियों के मौसम की शुरुआत होने के साथ ही मंडियों में फलों के राजा आम की आवक शुरू हो चुकी है. हापुस आम अपनी मिठास के लिए जाना जाता है. लेकिन मौसम में आये बदलाव के कारण इस बार हापुस वैरायटी के आम की आवक पिछले साल के मुकाबले कम है. जिसके कारण इसके दाम बढ़ गए हैं.

माना जा रहा है कि हापुस आम का उत्पादन पिछले साल की तुलना में इस बार 25 से 30 फीसदी तक कम होने के आसार है. राजधानी की लाल कोठी फल सब्जी मंडी की बात करें. तो यहां पर खुदरा बाजार में हापुस आम के भाव 280 रुपये किलो हैं. फल विक्रेता का कहना है कि हापुस आम की आवक कम होने से इसके दामों में इजाफा हुआ है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी से भी पांच से छह दिन में आम की आवक शुरू हो जाएगी.

हापुस आम कर सकता है जेब ढीली

बात करें अन्य आमों की तो गुजरात से आने वाला केसर आम अभी तक बाजार में नहीं आया है. वहीं सफेदा आम 140 रुपये किलो, सिंदूरी आम 150 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा है. फिलहाल आम के दाम महंगे होने से ग्राहक भी कम ले रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details