जयपुर. प्रदेश में विधानसभा सरगर्मियों के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार पर एक बार फिर विपक्ष ने हिन्दुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. राजधानी जयपुर के सांगानेर में हनुमान चालीसा पाठ के पोस्टरों को हटाए जाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में एक धर्म पर ही विशेष मेहरबानी की जाती है.
हिन्दू हैं, तो फिर तुष्टीकरण क्यों ? :सांगानेर में हनुमान चालीसा पाठ के लगे पोस्टरों को हटाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. सीपी जोशी ने आरोप लगाया कि आखिर कब तक कांग्रेस एक धर्म को टारगेट करेगी? सीएम गहलोत कहते हैं मैं भी हिंदू हूं, तो फिर हनुमान चालीसा पर प्रतिबंध क्यों लगा रहे हैं ? मंदिर के पुजारी को पूरी रात थाने में बैठाकर टॉर्चर क्यों किया गया ? क्यों कांग्रेस की सरकार में प्रदेश का हिंदू पलायन को मजबूर हैं ? जो लोग तलवार लेकर घूम रहे उन पर एक्शन क्यों नहीं हो रहा ? कांग्रेस सरकार में पीएफआई जैसे आतंकी संगठन को कार्यक्रम करने की अनुमति कैसे दे दी जाती है ? कांग्रेस को जितनी चिंता रमजान के महीने में एक वर्ग विशेष की रहती है, इतनी ही चिंता नवरात्रि के पर्व पर क्यों नहीं रहती ? आखिर एक धर्म के बाबा रामदेव की यात्रा पर रोक क्यों लगा दी जाती है ? ये तुष्टिकरण नहीं तो क्या है ?
ज्वालामुखी फूटने वाला है :सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि हनुमान चालीसा के लगे पोस्टर हटाने से क्या लोगों के दिलों में बसे हनुमान को हटा पाएंगे ? कांग्रेस जनता के साथ जितना दमन करेगी वह ज्वालामुखी बनकर निकलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते धार्मिक कार्यक्रम को रोक सकती है, लेकिन कांग्रेस किसी की भावनाओं को नहीं रोक सकती. धर्म किसी राजनीति से नहीं, लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. जोशी ने कहा कि अब यही तुष्टिकरण कांग्रेस सरकार के पतन का कारण बनेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ लोगों की चिंता करते हैं, लेकिन कांग्रेस एक धर्म को टारगेट कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने साढ़े 4 वर्ष जनता को लूटने का काम किया है. इन्होंने तो भगवान कृष्ण की जन्मस्थली तक को नहीं छोड़ा. वहां भी कांग्रेस राज में लगातार अवैध खनन हो रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों पर लगातार हमला कर रहे हैं. भ्रष्ट नेता और भ्रष्ट अधिकारी मिलकर जनता को लूट रहे हैं.