राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : हनुमान चालीसा के पोस्टर हटाने पर भड़की भाजपा, सीपी जोशी बोले- सीएम एक धर्म पर मेहरबान क्यों?

जयपुर के सांगानेर में हनुमान चालिसा पाठ के पोस्टर हटाने के मामले में विपक्ष ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना (BJP Slams Gehlot Government) साधा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आरोप लगाया कि सीएम एक धर्म विशेष पर मेहरबान हैं.

BJP Slams Gehlot Government
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

By

Published : Jun 16, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 7:50 PM IST

हनुमान चालीसा के पोस्टर हटाने पर भड़की भाजपा

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा सरगर्मियों के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार पर एक बार फिर विपक्ष ने हिन्दुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. राजधानी जयपुर के सांगानेर में हनुमान चालीसा पाठ के पोस्टरों को हटाए जाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में एक धर्म पर ही विशेष मेहरबानी की जाती है.

हिन्दू हैं, तो फिर तुष्टीकरण क्यों ? :सांगानेर में हनुमान चालीसा पाठ के लगे पोस्टरों को हटाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. सीपी जोशी ने आरोप लगाया कि आखिर कब तक कांग्रेस एक धर्म को टारगेट करेगी? सीएम गहलोत कहते हैं मैं भी हिंदू हूं, तो फिर हनुमान चालीसा पर प्रतिबंध क्यों लगा रहे हैं ? मंदिर के पुजारी को पूरी रात थाने में बैठाकर टॉर्चर क्यों किया गया ? क्यों कांग्रेस की सरकार में प्रदेश का हिंदू पलायन को मजबूर हैं ? जो लोग तलवार लेकर घूम रहे उन पर एक्शन क्यों नहीं हो रहा ? कांग्रेस सरकार में पीएफआई जैसे आतंकी संगठन को कार्यक्रम करने की अनुमति कैसे दे दी जाती है ? कांग्रेस को जितनी चिंता रमजान के महीने में एक वर्ग विशेष की रहती है, इतनी ही चिंता नवरात्रि के पर्व पर क्यों नहीं रहती ? आखिर एक धर्म के बाबा रामदेव की यात्रा पर रोक क्यों लगा दी जाती है ? ये तुष्टिकरण नहीं तो क्या है ?

पढ़ें. Jaipur BJP Halla Bol: राजस्थान में भ्रष्टाचारी व कमीशन वाली सरकार, भाजपा ने मांगा सीएम गहलोत का इस्तीफा

ज्वालामुखी फूटने वाला है :सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि हनुमान चालीसा के लगे पोस्टर हटाने से क्या लोगों के दिलों में बसे हनुमान को हटा पाएंगे ? कांग्रेस जनता के साथ जितना दमन करेगी वह ज्वालामुखी बनकर निकलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते धार्मिक कार्यक्रम को रोक सकती है, लेकिन कांग्रेस किसी की भावनाओं को नहीं रोक सकती. धर्म किसी राजनीति से नहीं, लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. जोशी ने कहा कि अब यही तुष्टिकरण कांग्रेस सरकार के पतन का कारण बनेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ लोगों की चिंता करते हैं, लेकिन कांग्रेस एक धर्म को टारगेट कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने साढ़े 4 वर्ष जनता को लूटने का काम किया है. इन्होंने तो भगवान कृष्ण की जन्मस्थली तक को नहीं छोड़ा. वहां भी कांग्रेस राज में लगातार अवैध खनन हो रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों पर लगातार हमला कर रहे हैं. भ्रष्ट नेता और भ्रष्ट अधिकारी मिलकर जनता को लूट रहे हैं.

पढ़ें. Rajasthan Politics : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का जुबानी हमला, कहा- कांग्रेस ने 2018 में झूठ के पुलिंदों पर बनाई सरकार

बजट घोषणा अधूरी :सीपी जोशी ने आरोप लगाया कि साढ़े चार साल में कांग्रेस सरकार कुछ नहीं कर पाई. बजट घोषणा पत्र में जो वादे किए उनको पूरा नहीं किया. जोशी ने घोषणाएं लागू नहीं होने पर कांग्रेस सरकार से लाभार्थियों के खाते में रकम डालने की मांग की. उन्होंने कहा कि योजनाएं लागू नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों के खाते में रकम डालने की जो घोषणा कि उसे पूरा करें. अगर कांग्रेस सरकार को राहत ही देनी है तो किसानों का पूरा कर्ज माफ करें. राहत देनी है तो पेट्रोल और डीजल में दें. जोशी ने आरोप लगाया कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की बात पर कांग्रेस सत्ता में आई , लेकिन लगातार फ्यूल चार्ज बढ़ाकर जनता को लूटा गया. राहत देनी है तो बिजली के बिल में बढ़ी दरों के पैसे वापस जनता के खाते में डाले जाएं. जब कांग्रेस के सत्ता में कुछ ही दिन बचे हैं तो इनको जनता की याद आ रही, लेकिन प्रदश की जनता सब समझ रही है. काठ की हांड़ी एक बार ही चढ़ती है. प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस ने उनके साथ वादाखिलाफी की है.

कर्नाटक चुनाव का असर :बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी घोषणा पत्र में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल को बैन करने की के बाद ये विवाद शुरू हुआ था. बीजेपी ने बजरंग की तुलना पीएफआई से तुलना कर संगठन पर बैन लगाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद देश भर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की और से मंगलवार को हनुमत शक्ति जागरण के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने के निर्णय लिया गया. इसी कड़ी में सांगानेर में भी हनुमान चालीसा के कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे, जिसके पोस्टर शहर के चौराहों और सड़क किनारे लगे हुए थे. इन्हें सरकार की ओर से हटा दिया गया था.

हनुमान चालीस के सामूहिक पाठ होर्डिंग हटाएःबता दें कि 17 जून को धार्मिक कार्य के लिए सांगानेर क्षेत्र में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम आयोजित होगा. इसको लेकर आमजन को अवगत कराने और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए होर्डिंग लगाए गए थे, लेकिन कार्यक्रम से दो दिन पहले ही रात्रि को सभी होर्डिंग जिला प्रशासन ने हटवा दिए गए. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि सरकार ने ये होर्डिंग हटवाए हैं.

Last Updated : Jun 16, 2023, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details