जयपुर.बॉलीवुड और टॉलीवुड की अदाकारा हंसिका मोटवानी जयपुर के मुंडोता पैलेस में शादी की रस्मों में भाग ले रही हैं (Hansika Sohail wedding). राजस्थान के गढ़ किलों की खूबसूरती से प्रभावित होकर हंसिका ने अपने मंगेतर और करीबी दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ राजस्थान में शादी रचाने का फैसला किया था. गुरुवार को वे मुंबई से परिजनों के साथ जयपुर पहुंची और कार में सवार होकर कालवाड स्थित मूंडोता फोर्ट के लिए रवाना हुई.
इसके बाद मुंडोता पैलेस में खास अंदाज में हंसिका का स्वागत किया गया. होने वाली दुल्हनिया भी उत्साहित नजर आईं. मुंडोता पैलेस के शाही कार्ड पर शादी के प्लान को देखते हुए एक तस्वीर भी हंसिका की सामने आई है. इसके साथ ही उनके स्वागत के लिए केक और खान-पान के दूसरे सम्मान भी टेबल पर सजे हुए नजर आते हैं.
टेंट में पहुंचकर लगाए ठुमके- तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में हंसिका की हैसियत एक मशहूर अदाकारा के रूप में रही है. जैसे ही हंसिका मुंडोता पहुंचती हैं, तो उनके स्वागत में मेहमाननवाजी के लिए लगाए गए टेंट में एक गाने पर थिरकती हुई नजर आती हैं. 9 सेकंड की वीडियो क्लिप में उनका उत्साह देखा जा सकता है. हंसिका गुरुवार को फ्लोरल जंपसूट में जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थीं.