जयपुर.दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी इसी हफ्ते शादी के बंधन में बंधने (Hansika Motwani destination wedding) जा रही हैं. गुरुवार को हंसिका जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट (Hansika Motwani reached Jaipur) हुईं. जयपुर के कालवाड़ से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर साढ़े चार सौ साल पुराने मुंडोता किले को उनकी वेडिंग वेन्यू बनाया गया है. करीबी सूत्रों के मुताबिक पैलेस में भव्य शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि शादी विंटेज अंदाज में होगी. मेहमानों के आने के पहले से ही तैयारियां भी चल रही हैं.
काले रंग की फ्लावर ड्रेस में हंसिका ने जयपुर एयरपोर्ट पर अपने फ्रेंड के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई और उसके बाद कार से मूंडोता के लिए (destination wedding in Mundota Fort) रवाना हो गईं. बताया जा रहा है कि हंसिका की शादी के राइट्स एक ओटीटी को मिले हैं और शादी की हर रस्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा. हंसिका के मंगेतर सोहेल भी मुंबई से शादी की रस्मों में भाग लेने के लिए जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में शादी के बंधन में बधेंगे. इस शादी को काफी हद तक प्राइवेट रखा गया है. ऐसे में शादी में खास और चुनिंदा मेहमानों के पहुंचने की ही उम्मीद है.
पढ़ें.'माता की चौकी' से हंसिका मोटवानी की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू, लाल साड़ी में खूब जचीं एक्ट्रेस
2 दिसंबर से शुरू होंगे प्री-वेडिंग प्रोग्राम
2 दिसंबर से हंसिका मोटवानी की शादी के प्री-वेडिंग प्रोग्राम की शुरुआत होगी. इसमें हल्दी की रस्म उसी दिन सुबह और फिर शाम को सूफी नाइट होगी. 3 दिसंबर को हंसिका की मेहंदी और संगीत होगा. 4 दिसंबर को शादी होगी. शादी के प्रोग्राम के दौरान पोलो मैच और कसीनो पार्टी की भी प्लानिंग की जा रही है. इससे पहले 1 नवंबर को हंसिका के घर पर माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खास दोस्त शामिल हुए.