विराटनगर (जयपुर). उपखंड के ग्राम मैड के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर दिव्यांगों के ऑनलाइन लंबित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए आयोजित किया गया. इसमें दिव्यांगों को प्रमाण पत्र भी जारी किए गए.
नाक, कान, गला चिकित्सक नहीं आने से कई संबंधित दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सके. इससे उन्हें काफी परेशानी हुई. इंतजार के बाद दिव्यांग बिना प्रमाण पत्र लिए वापस लौट गए. चिकित्सक किशोर कुमार डांगी ने बताया, कि क्षेत्र के 481 लोगों ने आवेदन किए थे. जिसमें 132 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया और 91दिव्यांगों के ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किए गए.