राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चौमूं में कारोबारियों ने आधे दिन बंद रखा बाजार, ये है वजह

जयपुर के चौमूं में हिंदू नववर्ष समारोह समिति और चोमूं व्यापार मंडल के आह्वन पर कारोबारियों ने मंगलवार को आधे दिन बाजार बंद रखा. इस बंद का असर चौमूं में व्यापक रूप से देखने को मिला.

चौमूं में कारोबारियों ने बंद रखा बाजार

By

Published : Mar 19, 2019, 2:45 PM IST

समिति का कहना है कि हम पिछले 3 साल से लगातार रैली निकाल रहे हैं. इस बार प्रशासन ने हमें अनुमति तो दी, लेकिन मार्ग में परिवर्तन कर दिया. इसके लिए दो बार प्रशासन के साथ वार्ता भी की गई, लेकिन इसे लेकर कोई बीच का रास्ता नहीं निकल सका.


वहीं प्रशासन का कहना है कि जिन रास्तों से ये लोग रैली निकालना चाह रहे थे, वो काफी तंग थी. ऐसे में आम लोगों को परेशानी हो सकती थी. इसके चलते इन्हें अनुमति नहीं दी गई है.

चौमूं में कारोबारियों ने बंद रखा बाजार


माना ये भी जा रहा है कि समिति जैसे रास्ते की अनुमति मांग रही थी, वहां कुछ स्थानों पर मुस्लिम मोहल्ले भी हैं और लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लग चुकी है. ऐसे में प्रशासन को डर था कि मामला बिगड़ सकता है. हालांकि बंद के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी बाजार के अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया था. जिससे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details