राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आधा दर्जन निलंबित अधिकारी होंगे बहाल - suspended officers

प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक निलंबित अधिकारियों कि जल्द ही बहाली होगी. इस सबंध में मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली है. अब रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास जाएगी. जिसके बाद इस पर आगे कार्य किया जाएगा.

मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली

By

Published : May 9, 2019, 8:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक निलंबित अधिकारियों कि जल्द ही बहाली होगी, निलंबित अधिकारियों की बहाली को लेकर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट तैयार की. अब यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास भेजी जाएगी. मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने के साथ ही निलंबित अधिकारियों को बहाल कर दिया जाएगा. हालांकि यह प्रक्रिया आचार संहिता समाप्ति के बाद पूरी होगी, इसमें पीएचईडी और चिकित्सा सहित अन्य विभागों के गजेटेड अधिकारी के नाम शामिल है. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में करीब 8 मामलों को लेकर चर्चा की गई. इसमें हर एक केस की मौजूदा स्थिति और उसकी प्रकृति के आधार पर गुण अवगुण को देखते हुए फैसला लिया गया, बैठक में डीओपी प्रमुख सचिव रोली सिंह भी मौजूद रही.

आधा दर्जन निलंबित अधिकारी होंगे बहाल

मामले में पीएचईडी विभाग के प्रमुख सचिव संदीप वर्मा और चिकित्सा विभाग के सचिव हेमंत गेरा भी मौजूद रहे. उन्होंने अपनी केस को लेकर राय दी, आपको बता दें कि जिन गजेटेड अधिकारियों और राज्य सेवकों के निलंबन हुए 3 साल हो गए यहां उनकी बहाली के लिए बैठक हुई, बैठक में 8 में से 6 नामों को फाइनल किया गया यह सभी वो अधिकारी हैं जो या तो भ्रष्टाचार के किसी आरोप के चलते या किसी अन्य मामलों के चलते इन्हें निलंबित किया गया था, अब उनके निलंबन को 3 साल से अधिक का समय हो गया अब उन्हें निलंबन बहाल किए जाने की तैयारी है, हालांकि जो नाम की रिपोर्ट तैयार की गई है. वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास भेजी जाएगी वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इन सभी निलंबित अधिकारियों को बहाल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details