जयपुर : राजधानी जयपुर के आमेर से हज यात्रा पर जाने वाले दो दर्जन से अधिक हज यात्रियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस अवसर पर विधायक ने सभी हज यात्रियों को उनकी आगे की हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
हज जाने से पहले हज यात्रियों को सतीश पूनिया ने दिलाई भाजपा की सदस्यता - भाजपा की सदस्यता
बुधवार को हज यात्रा के लिए जयपुर से सैकड़ों की संख्या में हज यात्री रवाना हुए. यात्रा पर जाने से पहले हज यात्रियों ने भाजपा की सदस्यता ली. भाजपा विधायक सतीश पूनिया ने सदस्यता अभियान के तहत हज यात्रियों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई.
हज यात्रियों को शुभकामनाएं देने के लिए यात्रियों के रिश्तेदार, परिजन और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी पहुंचे थे. यात्रा के लिए शुभकामनाएं मिलने के बाद हज यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां से फिर वो हज यात्रा के लिए रवाना हुए. हज यात्रियों के सबसे पहले हज हाउस में जरूरी दस्तावेज़ जांचे गए और यात्रा संबंधी जानकारियां भी दी गईं. इस मौके पर परिवार जनों ने माला पहनाकर रिश्तेदारों को आगे के सफर की बधाई दी.
विधायक सतीश पूनिया ने बताया कि आमेर में करीब 25 हज यात्री भाजपा के नए सदस्य बने हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उसी भावना को प्रकट करते हैं जो की कहती है "सबका साथ, सबका विकास". इसमें एक नई चीज़ और जुड़ी है जो की है सबका विश्वास. इस से यह मान ना भी है की इस से देश को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि हज पर जा रहे यात्री हिंदुस्तान की खुशहाली, सलामती और आपसी भाईचारे की दुआएं भी मांगेंगे.