राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा ओलावृष्टि का दौर, 16 मार्च तक मौसम शुष्क रहने के आसार

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर नजर आ रहे हैं, तो शाम को तेज शीतलहर का कहर आमजन को सता रहा है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग के अनुसार 16 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.

Rajasthan Weather News
जारी रहा ओलावृष्टि का दौर

By

Published : Mar 13, 2020, 8:31 AM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है, कभी दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर तो शाम को तेज शीतलहर का कहर आमजन को सता रहा है. बता दें कि राजस्थान प्रदेश के श्रीगंगानगर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई.

जारी रहा ओलावृष्टि का दौर

श्रीगंगानगर में सुबह से ही बारिश का मौसम बना रहा और दोपहर बाद तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया था. इसके बाद बारिश के साथ करीब 10 मिनट तक तेज ओले भी गिरे. जिससे एक बार फिर श्रीगंगानगर में किसानों की चिंता भी बढ़ गई. इस समय गेहूं की फसल का कटाई का समय भी है, ऐसे में ओलावृष्टि से किसानों की फसल भी बर्बाद हो रही है और किसानों को काफी नुकसान भी हो रहा है. प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो, प्रदेश के तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है.

इसी के साथ ही गुरुवार को भी प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है. प्रदेश में जहां ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के ऊपर बना हुआ था, तो वहीं गुरुवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में 30.1 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें- मौसम Update : फिर लुढ़का प्रदेश का तापमान, मौसम विभाग ने 15 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बता दें कि प्रदेश में कोटा के अलावा किसी भी शहर का तापमान 30 डिग्री के ऊपर दर्ज नहीं किया गया, हालांकि रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. ज्यादातर शहरों का तापमान 15 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. कोटा और बाड़मेर को छोड़ प्रदेश के सभी शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया, जिससे आमजन को एक हल्की तेज शीतलहर के साथ सर्दी का एहसास भी शुरू हुआ.

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में 2 दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हालांकि, प्रदेश में पिछले 10 दिन से बरसात और ओलो का दौर जारी है. बिन मौसम बरसात होने से किसानों के चेहरे पर परेशानी की रेखाएं भी नजर आने लगी है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की बरसात भी हो सकती है, वहीं 16 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details