जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है, कभी दिन में सूर्य देव के तीखे तेवर तो शाम को तेज शीतलहर का कहर आमजन को सता रहा है. बता दें कि राजस्थान प्रदेश के श्रीगंगानगर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई.
श्रीगंगानगर में सुबह से ही बारिश का मौसम बना रहा और दोपहर बाद तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया था. इसके बाद बारिश के साथ करीब 10 मिनट तक तेज ओले भी गिरे. जिससे एक बार फिर श्रीगंगानगर में किसानों की चिंता भी बढ़ गई. इस समय गेहूं की फसल का कटाई का समय भी है, ऐसे में ओलावृष्टि से किसानों की फसल भी बर्बाद हो रही है और किसानों को काफी नुकसान भी हो रहा है. प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो, प्रदेश के तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है.
इसी के साथ ही गुरुवार को भी प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है. प्रदेश में जहां ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के ऊपर बना हुआ था, तो वहीं गुरुवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में 30.1 डिग्री दर्ज किया गया.