ग्वालियर/जयपुर. हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने कथित रूप से धर्म परिवर्तन करके धार्मिक संस्थानों से मैरिज सर्टिफिकेट हासिल करने को लेकर बड़ा फैसला दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी भी धार्मिक संस्था को युवक अथवा युवती का धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार नहीं है. यह विधिवत रूप से कलेक्टर के यहां आवेदन देने के बाद ही हो सकता है. लिहाजा कोर्ट ने आर्य मंदिर में शादी करने वाले राहुल और हिना की शादी को शून्य घोषित कर दिया है. (Hindu Muslim Marriage) (Gwalior High Court News) (High Court declared marriage of conversion void)
हिन्दू मुस्लिम शादी पर हाईकोर्ट का फैसला: धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम से हिंदू बनी युवती के मामले में कोर्ट ने कहा है कि नारी निकेतन में रह रही इस लड़की को एक सप्ताह के अंदर वहां से आजाद किया जाए. चूंकि लड़की बालिग है, इसलिए वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है. अगर लड़की अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए तैयार नहीं होती है तो वह अपने प्रेमी के साथ भी जा सकती है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने राहुल और हिना खान के धर्म परिवर्तन करने के बाद की गई शादी को शून्य घोषित कर दिया है. फिलहाल यह आदेश धर्म परिवर्तन कराके की गई शादी पर लागू होगा.