राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Hindu Muslim Marriage: हाईकोर्ट ने शून्य घोषित की राहुल और हिना खान की शादी, आर्य समाज नहीं करा सकता धर्म परिवर्तन - हाईकोर्ट मे रद्द की मुस्लिम लड़की की हिंदू से शादी

ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाले राहुल और हिना खान की हिन्दू मुस्लिम शादी पर हाईकोर्ट को ग्वालियर खंडपीठ ने शून्य घोषित कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि कोई भी धार्मिक संस्था किसी का भी धर्म परिवर्तन नहीं करा सकती है, इसके लिए उन्हें विधिवत कलेक्टर को आवेदन देना होगा. दरअसल मुस्लिम लड़की हिना खान ने आर्य समाज मंदिर में धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से शादी की थी. Hindu Muslim Marriage, Gwalior High Court News, High Court declared marriage of conversion void, High Court Decision on Hindu Muslim Marriage, High Court Decision on Arya Samaj Marriage

religious organisations cannot convert religion
ग्वालियर खंडपीठ

By

Published : Sep 7, 2022, 1:13 PM IST

ग्वालियर/जयपुर. हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने कथित रूप से धर्म परिवर्तन करके धार्मिक संस्थानों से मैरिज सर्टिफिकेट हासिल करने को लेकर बड़ा फैसला दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी भी धार्मिक संस्था को युवक अथवा युवती का धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार नहीं है. यह विधिवत रूप से कलेक्टर के यहां आवेदन देने के बाद ही हो सकता है. लिहाजा कोर्ट ने आर्य मंदिर में शादी करने वाले राहुल और हिना की शादी को शून्य घोषित कर दिया है. (Hindu Muslim Marriage) (Gwalior High Court News) (High Court declared marriage of conversion void)

हिन्दू मुस्लिम शादी पर हाईकोर्ट का फैसला: धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम से हिंदू बनी युवती के मामले में कोर्ट ने कहा है कि नारी निकेतन में रह रही इस लड़की को एक सप्ताह के अंदर वहां से आजाद किया जाए. चूंकि लड़की बालिग है, इसलिए वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है. अगर लड़की अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए तैयार नहीं होती है तो वह अपने प्रेमी के साथ भी जा सकती है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने राहुल और हिना खान के धर्म परिवर्तन करने के बाद की गई शादी को शून्य घोषित कर दिया है. फिलहाल यह आदेश धर्म परिवर्तन कराके की गई शादी पर लागू होगा.

आर्य समाज नहीं करा सकता धर्म परिवर्तन

Gwalior Highcourt News: हाईकोर्ट ने शून्य घोषित की राहुल और हिना की शादी, आर्य समाज ने कराया था धर्म परिवर्तन

धार्मिक संस्था नहीं करा सकती धर्म परिवर्तन: दरअसल ग्वालियर के रहने वाले राहुल यादव और हिना खान ने गाजियाबाद के एक आर्य समाज मंदिर से धर्म पर परिवर्तन करके शादी का सर्टिफिकेट हासिल किया था. इस बीच राहुल के खिलाफ लड़की के घरवालों ने मामला दर्ज करा दिया. राहुल और हिना को पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन हिना अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुई. तब उसे नारी निकेतन भेज दिया गया. ग्वालियर हाईकोर्ट ने कहा है कि कोई भी धार्मिक संस्था किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करा सकती. इसके लिए धर्म परिवर्तन की चाह रखने वाले लोगों को जिला कलेक्टर के सामने अपना विधिवत आवेदन पेश करना होगा. इसमें दावे आपत्तियों को सुनने के बाद ही धर्म परिवर्तन की अनुमति कलेक्टर द्वारा प्रदान की जाएगीय. High Court Decision on Hindu Muslim Marriage, High Court Decision on Arya Samaj Marriage

ABOUT THE AUTHOR

...view details