जयपुर. प्रदेश में 5 फीसदी आरक्षण की मांग पर चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर वसुंधरा सरकार में मुख्य सचेतक रहे गुर्जर नेता कालू लाल गुर्जर का बड़ा बयान सामने आया है. राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने गुर्जरों के आंदोलन को सही बताते हुए गुर्जरों के आरक्षण की मांग को वाजिब करार दिया हैं.
गुर्जरों की मांग वाजिब, सरकार करे पूरीः कालू लाल गुर्जर
कालूलाल गुर्जर ने कहा राजस्थान में गुर्जर समाज है अति पिछड़ा इसलिए उन्हें एसटी का आरक्षण मिलना चाहिए. कालू लाल गुर्जर के अनुसार केंद्र में आप संविधान संशोधन कर आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है
कालूलाल गुर्जर ने कहा राजस्थान में गुर्जर समाज है अति पिछड़ा इसलिए उन्हें एसटी का आरक्षण मिलना चाहिए. कालू लाल गुर्जर के अनुसार केंद्र में आप संविधान संशोधन कर आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है जिससे आरक्षण की सीमा भी बढ़कर 60% हो गई है ऐसे में राजस्थान की गहलोत सरकार को भी चाहिए कि वह उसी पैटर्न में राजस्थान में भी गुर्जर सहित पांच जातियों को 5 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ दें.
कालूलाल गुर्जर के अनुसार पिछली वसुंधरा राजे सरकार के दौरान भी भाजपा सरकार ने गुर्जर समाज को एसबीसी 5% आरक्षण का लाभ दिया था लेकिन कानूनी अड़चन के चलते वह लाभ समाज को नहीं मिल पाया लेकिन अब गहलोत सरकार चाहे तो यह फायदा आंदोलनरत गुर्जर समाज को दिलवा सकती है कालू लाल गुर्जर ने इस दौरान चेतावनी दी कि अभी तो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला कि संघर्ष समिति है आंदोलनरत है लेकिन सरकार नहीं मानी तो राजस्थान गुर्जर महासभा भी खुलकर इसमें कर्नल साहब का साथ देगी.