राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतिनिधि सम्मेलन में बोला गुर्जर समाज, धोखा देने वाले को नहीं, मौका देने वालों देंगे साथ - गुर्जर समाज

जयपुर के तोतुका भवन में गुर्जर समाज की ओर से बीजेपी संगठन में गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने पर आभार-अभिनंदन सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में समाज ने मांग उठाई कि धोखा देने वालों को नहीं बल्कि मौका देने वालों का आगामी चुनाव में साथ देंगे.

Gurjar Samaj demands tickets from BJP, says will support those who give them chances
प्रतिनिधि सम्मेलन में बोला गुर्जर समाज, धोखा देने वाले को नहीं, मौका देने वालों देंगे साथ

By

Published : Aug 19, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 9:30 PM IST

गुर्जर समाज सम्मेलन में क्या बोले सीपी जोशी...

जयपुर:पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की उपेक्षा का मुद्दा अब गुर्जर समाज के लिए एक प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. यही वजह है कि अब गुर्जर समाज के सम्मेलन में पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने की नाराजगी खुलकर दिखने लगी है. समाज अब आगामी विधानसभा चुनाव में बदला लेने की बात करने लगा है. शनिवार को जयपुर में गुर्जर समाज की ओर से बीजेपी में गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने पर आभार-अभिनंदन सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में समाज ने मांग उठाई कि धोखा देने वालों को नहीं बल्कि मौका देने वालों का आगामी चुनाव में साथ देंगे. सम्मेलन में कहा गया कि जिसके दस्तखत से टिकट मिला, आज वो नकारा, निकम्मा हो गया. कौम की इज्जत पर हमला और पगड़ी उछाली गई, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

धोखा देने वालों का नहीं, मौका देने वालों का देंगे साथ: गुर्जर समाज के सम्मेलन में आभार-अभिनंदन के साथ आगामी समय में भाजपा में गुर्जर समाज की भूमिका पर चर्चा हुई. सम्मेलन में समाज के संत-महात्मा और प्रदेश भर से भाजपा से जुड़े गुर्जर समाज के प्रतिनिधि पहुंचे. सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में समाज के नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग उठाई.

पढ़ें:Rajasthan Politics: सचिन पायलट के समर्थन में आया गुर्जर समाज, महाअधिवेशन में करेंगे विचार

समाज के नेताओं ने कहा कि राजस्थान में गुर्जर समाज का बड़ा वोट बैंक है और कई विधानसभा सीट ऐसी जहां पर गुर्जर समाज हार जीत तय करता है. ऐसे में अगर बीजेपी अपने संगठन की ही तरह टिकट बंटवारे में भी समाज को प्रतिनिधित्व देगी, तो गुर्जर समाज आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा होगा. कार्यक्रम में समाज के नेताओं ने साफ कर दिया कि अब समाज धोखा देने वालों के साथ नहीं बल्कि मौका देने वालों को समर्थन देगा.

पढ़ें:टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा-गहलोत ने सचिन को किया कोने में, लेकिन अब गुर्जर समाज समझ गया

अपने लोगों को निकम्मा, गद्दार, नाकारा कहा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि उचित प्रतिनिधित्व मिलने पर गुर्जर समाज ने धन्यवाद देने के लिए बुलाया है. पहली बार केंद्र और प्रदेश संगठन में भी और सत्ता में भी समाज को पूरा प्रतिनिधि और सम्मान मिला है. अब यही समाज हर गांव-ढाणी तक जाएगा और पार्टी को मजबूत करेगा. जोशी ने कहा कि पिछली बार गुर्जर समाज को धोखा हुआ.

पायलट के लिए जोशी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह कभी नहीं हुआ कि कोई भी सरकार का मुखिया बनने के बाद निकम्मा, गद्दार, नाकारा जैसे शब्दों का उपयोग करे. कभी किसी पार्टी के मंत्री, डिप्टी सीएम या पदाधिकारी के फोन टेप नहीं किए गए, लेकिन अशोक गहलोत सरकार ने ये काम किया. जोशी ने कहा कि कांग्रेस को न जनता और ना ही समाज माफ करने वाला है. इसका परिणाम 2023 में सामने होगा.

पढ़ें:गुर्जर समाज ने भरी हुंकार, विजय बैंसला बोले- सरकार नहीं मानी तो फिर बैठेंगे सड़क और पटरी पर

ये रहे मौजूद: सम्मेलन में गुर्जर समाज के सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया, दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, मेयर सौम्या गुर्जर, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, आसीन्द के सवाईभोज मन्दिर के महंत सुरेश दास, पुजारी हेमराज, गुर्जर नेता विजय बैंसला, पूर्व विधायक अनीता गुर्जर, ओम प्रकाश भडाना, जवाहर सिंह बेढम, शैलेन्द्र सिंह, हीरालाल रावत सहित गुर्जर समाज के कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 19, 2023, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details