जयपुर:पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की उपेक्षा का मुद्दा अब गुर्जर समाज के लिए एक प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. यही वजह है कि अब गुर्जर समाज के सम्मेलन में पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने की नाराजगी खुलकर दिखने लगी है. समाज अब आगामी विधानसभा चुनाव में बदला लेने की बात करने लगा है. शनिवार को जयपुर में गुर्जर समाज की ओर से बीजेपी में गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने पर आभार-अभिनंदन सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में समाज ने मांग उठाई कि धोखा देने वालों को नहीं बल्कि मौका देने वालों का आगामी चुनाव में साथ देंगे. सम्मेलन में कहा गया कि जिसके दस्तखत से टिकट मिला, आज वो नकारा, निकम्मा हो गया. कौम की इज्जत पर हमला और पगड़ी उछाली गई, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
धोखा देने वालों का नहीं, मौका देने वालों का देंगे साथ: गुर्जर समाज के सम्मेलन में आभार-अभिनंदन के साथ आगामी समय में भाजपा में गुर्जर समाज की भूमिका पर चर्चा हुई. सम्मेलन में समाज के संत-महात्मा और प्रदेश भर से भाजपा से जुड़े गुर्जर समाज के प्रतिनिधि पहुंचे. सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में समाज के नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग उठाई.
पढ़ें:Rajasthan Politics: सचिन पायलट के समर्थन में आया गुर्जर समाज, महाअधिवेशन में करेंगे विचार
समाज के नेताओं ने कहा कि राजस्थान में गुर्जर समाज का बड़ा वोट बैंक है और कई विधानसभा सीट ऐसी जहां पर गुर्जर समाज हार जीत तय करता है. ऐसे में अगर बीजेपी अपने संगठन की ही तरह टिकट बंटवारे में भी समाज को प्रतिनिधित्व देगी, तो गुर्जर समाज आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा होगा. कार्यक्रम में समाज के नेताओं ने साफ कर दिया कि अब समाज धोखा देने वालों के साथ नहीं बल्कि मौका देने वालों को समर्थन देगा.