जयपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन (Gurjar Reservation Movement) अब और उग्र होता दिख रहा है. आंदोलनकारी रेल पटरियों व सड़कों पर डटे हुए हैं. इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुर्जर आंदोलन का सीधा असर रेल नेटवर्क और रोडवेज बस ( Rajasthan Roadways Bus ) सेवा पर पड़ा है. यही वजह है कि रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, वहीं कइयों का रूट डायवर्ट किया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. आंदोलनकारियों ने सरकार को चेताया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
अलर्ट मोड पर रेलवे प्रशासन
गुर्जर आंदोलन को देखते हुए रेल प्रशासन अपने इलाके के रेलवे स्टेशन और पटरियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया है. रेलवे के मुताबिक, करीब 10 ट्रेनों के रूट को बदला गया है, जिसमें सबसे अधिक ट्रेनें भरतपुर रूट की हैं. गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी बयाना रेलखंड पर यातायात अवरुद्ध होने के कारण इनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है. वहीं, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन: कर्नल बैंसला और IAS नीरज के. पवन के बीच अहम मुद्दों पर हुई बात
इन ट्रेनों का बदला रूट ( Train Route Diverted in Rajasthan Full List )
-गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली इंदौर
-गाड़ी संख्या 09112 हरिद्वार वलसाड
-गाड़ी संख्या 02243 कानपुर सेंट्रल बांद्रा
-गाड़ी संख्या 0 2402 देहरादून कोटा