चाकसू (जयपुर).क्षेत्र में बुधवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल बैंसला के पुत्र विजय बैसला चाकसू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वीर गुर्जर छात्रावास देवनारायण मन्दिर में गुर्जर समाज के युवा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए फिर से आंदोलन के लिए हुंकार भरी.
इस दौरान विजय सिंह बैसला ने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि डूंगरपुर में हुए उपद्रव से भी सरकार ने सबक नहीं लिया, अभी भी सरकार समय रहते गुर्जर समाज के हितों और एमबीसी आरक्षण के मुद्दे पर युवाओं के रोजगार पर ध्यान दें, अन्यथा जल्द ही आंदोलन होगा. हालाकि अभी उन्होंने कोई तारीख आंदोलन के लिए तय नहीं की है.
विजय सिंह बैंसला ने कहा कि राज्य सरकार प्रक्रियाधीन भर्तियों में 4 फीसदी अतिरिक्त पद सृजित करने, बैंकलॉग भरने और 1252 का वेतन नियमितीकरण, आंदोलन में शहीद परिवारों को सरकारी नौकरी देने का काम करें. इसके लिए कर्नल बैंसला ने इन मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था. जिसकी समय सीमा 29 सितम्बर को पूरी हो गई है. साथ ही 1 महीने का अल्टीमेंटम देकर एमबीसी आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में डालने के लिए कहा गया था.