राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में गुर्जर समाज ने फिर भरी हुंकार, कर्नल बैंसला के हुक्म पर करेंगे दिल्ली कूच - ईटीवी की खबर

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल बैंसला ने फिर एक बार आंदोलन की राह पर चलने का मानस बनाया है. गुर्जर नेताओं की माने तो पूरा गुर्जर समाज गुर्जर नेता कर्नल बैंसला के आदेश का इंतजार कर रहा है. कर्नल बैंसला जो कहेंगे, उस पर बिना सोचे अमल करेंगे.

गुर्जर समाज करेंगे आंदोलन, Gurjar will agitate
गुर्जर समाज करेंगे आंदोलन

By

Published : Sep 30, 2020, 8:11 PM IST

चाकसू (जयपुर).क्षेत्र में बुधवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल बैंसला के पुत्र विजय बैसला चाकसू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वीर गुर्जर छात्रावास देवनारायण मन्दिर में गुर्जर समाज के युवा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए फिर से आंदोलन के लिए हुंकार भरी.

गुर्जर समाज करेंगे आंदोलन

इस दौरान विजय सिंह बैसला ने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि डूंगरपुर में हुए उपद्रव से भी सरकार ने सबक नहीं लिया, अभी भी सरकार समय रहते गुर्जर समाज के हितों और एमबीसी आरक्षण के मुद्दे पर युवाओं के रोजगार पर ध्यान दें, अन्यथा जल्द ही आंदोलन होगा. हालाकि अभी उन्होंने कोई तारीख आंदोलन के लिए तय नहीं की है.

विजय सिंह बैंसला ने कहा कि राज्य सरकार प्रक्रियाधीन भर्तियों में 4 फीसदी अतिरिक्त पद सृजित करने, बैंकलॉग भरने और 1252 का वेतन नियमितीकरण, आंदोलन में शहीद परिवारों को सरकारी नौकरी देने का काम करें. इसके लिए कर्नल बैंसला ने इन मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था. जिसकी समय सीमा 29 सितम्बर को पूरी हो गई है. साथ ही 1 महीने का अल्टीमेंटम देकर एमबीसी आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में डालने के लिए कहा गया था.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर फिर से गुर्जर समाज मजबूरी में आंदोलन का रुख अपनता है, तो पीछे नहीं हटेगा. गुर्जर समाज ने सरकार को बहुत लंबा समय दिया है लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिली. ऐसे में आक्रोशित गुर्जर समाज का युवा वर्ग द्वारा आंदोलन होने पर सरकार ही इसके लिए जिम्मेदार होगी.

पढ़ेंःचूरू : विवाहिता को अगवा कर हत्या का मामला, शव के साथ थाने के बाहर प्रदर्शन

गुर्जर नेता भूरा भक्त ने कहा कि हमारी आरक्षण की लड़ाई अब निर्णायक दौर में है. मांग पूरी नहीं होने पर गुर्जर समाज जल्द ही दिल्ली कूच करेगा. संघर्ष समिति के सदस्य प्रह्लाद भगत ने बताया कि चाकसू का पूरा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता कर्नल बैंसला के आदेश का इंतजार कर रहा है. कर्नल बैंसला जो कहेंगे हम उस पर बिना सोचे अमल करेंगे. हम सभी उस निर्णय में अपना योगदान देने के लिए तत्परता से खड़े हुए हैं. गुर्जर आरक्षण की मांग समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है. आरक्षण हमारा हक है, हम इसे लेकर ही रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details