जयपुर.बांसवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मोर्चा खोल दिया है. कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी उमेश मिश्रा को पत्र लिखकर भाटी की भाषा और शब्दों के लिए कार्रवाई करने की मांग की (Kataria wrote letter to CM for action against ASP) है. कटारिया का आरोप है कि एएसपी ने रास्ता रोकने को लेकर पीएम मोदी का नाम लिया था.
ये है पूरा मामला: दरअसल कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी उमेश मिश्रा को पत्र लिखकर कहा कि 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानगढ़ धाम (बांसवाड़ा) में कार्यक्रम निश्चित था. इस कार्यक्रम के संयोजक केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का सांस्कृतिक विभाग था. उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारी और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठकर लोगों को सड़क मार्ग और गुजरात की तरफ से आने वाले रास्ते से मानगढ़ पहाड़ी पर आने की रूपरेखा तैयार की.
सुबह 7.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान के आनन्दपुरी से मानगढ़ धाम पर पैदल आने वाले लोगों का रास्ता आनन्दपुरी से बन्द कर दिया गया. इस पर मैंने और अर्जुनराम मेघवाल ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा से बात की, तो उन्होंने बताया कि वो रास्ता सुबह 9.30 बजे बन्द किया जाएगा. इससे पूर्व जो लोग पैदल मार्ग से मानगढ़ धाम में जाना चाहेंगें, उन्हें जाने दिया जाएगा. लेकिन वहां पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी और पुलिसवालों ने इस आदेश को नहीं माना.