जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज का दिन काफी खास रहा. राज्यपाल के तौर पर मनोनयन के बाद शपथ लेने से पहले नेता प्रतिपक्ष के तौर पर गुलाब चंद कटारिया सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे. इस दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि विधानसभा का सत्र चल रहा है और उनके रहते नेता प्रतिपक्ष को राज्यपाल के तौर पर समर्थन पद पर मनोनीत किया गया है. वहीं, उन्होंने पूरे सदन व राजस्थान की जनता की ओर से गुलाब चंद कटारिया को शुभकामनाएं दी.
स्पीकर जोशी ने कहा कि वो आशा करते हैं कि वे उनकी संवैधानिक मर्यादा का गौरवपूर्ण तरीके से निर्वहन करेंगे, जैसा जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने किया है. उन्होंने आगे कहा कि गुलाब चंद कटारिया का स्वागत उस दिन किया जाएगा, जब वो शपथ लेकर यहां आएंगे. जोशी ने कहा कि वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष को राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जिसकी उन्हें बहुत खुशी है और वो इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.