जयपुर.गुजरात में चुनाव से पहले गुजरात पुलिस ने राजस्थान पुलिस से 3823 बदमाशों को पकड़ने में मदद मांगी (Gujarat police request help from Rajasthan Police) है. गुजरात पुलिस के डीजीपी ने राजस्थान पुलिस को पत्र लिखकर गुजरात पुलिस की ओर से भगोड़े घोषित किए गए बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें सौंपने की गुहार लगाई है.
दरअसल ये वे बदमाश हैं जो गुजरात में होने वाले चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं. जिसे देखते हुए चुनावों से पहले इन बदमाशों को पकड़ कर पाबंद करना बेहद जरूरी है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय से डीजीपी उमेश मिश्रा ने राजस्थान के सभी जिलों के एसपी को उनके जिलों में छुपे हुए गुजरात के भगोड़ों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय से जारी हुए निर्देश के बाद पिछले 4 दिनों में राजस्थान के अलग-अलग जिलों में गुजरात के कुल 123 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका (123 criminals of Gujarat arrested in Rajasthan) है. इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद गुजरात पुलिस को जानकारी दी गई है. गुजरात पुलिस राजस्थान आकर इन बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही है.