राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजरात चुनाव: गुजरात पुलिस ने मांगी राजस्थान से 3823 बदमाशों को पकड़ने में मदद, अब तक पकड़े इतने बदमाश - गुजरात पुलिस ने भगोड़े बदमाशों की दी सूची

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को बदमाश प्रभावित कर सकते हैं. इसे देखते हुए गुजरात पुलिस ने राजस्थान पुलिस से उन बदमाशों को पकड़ने में मदद मांगी है जो भगोड़े घोषित किए जा चुके हैं. गुजरात पुलिस ने इस संबंध में 3823 बदमाशों की सूची दी (Gujarat police gave list of absconding criminals) है. इस पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने 123 बदमाशों को धर दबोचा है.

Gujarat police gave list of absconding criminals to Rajasthan, 123 arrested so far
गुजरात पुलिस ने मांगी राजस्थान पुलिस से 3823 बदमाशों को पकड़ने में मदद, अब तक पकड़े इतने बदमाश

By

Published : Nov 24, 2022, 11:10 PM IST

जयपुर.गुजरात में चुनाव से पहले गुजरात पुलिस ने राजस्थान पुलिस से 3823 बदमाशों को पकड़ने में मदद मांगी (Gujarat police request help from Rajasthan Police) है. गुजरात पुलिस के डीजीपी ने राजस्थान पुलिस को पत्र लिखकर गुजरात पुलिस की ओर से भगोड़े घोषित किए गए बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें सौंपने की गुहार लगाई है.

दरअसल ये वे बदमाश हैं जो गुजरात में होने वाले चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं. जिसे देखते हुए चुनावों से पहले इन बदमाशों को पकड़ कर पाबंद करना बेहद जरूरी है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय से डीजीपी उमेश मिश्रा ने राजस्थान के सभी जिलों के एसपी को उनके जिलों में छुपे हुए गुजरात के भगोड़ों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय से जारी हुए निर्देश के बाद पिछले 4 दिनों में राजस्थान के अलग-अलग जिलों में गुजरात के कुल 123 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका (123 criminals of Gujarat arrested in Rajasthan) है. इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद गुजरात पुलिस को जानकारी दी गई है. गुजरात पुलिस राजस्थान आकर इन बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही है.

पढ़ें:Rajasthan Police in Action : विशेष अभियान के तहत राजस्थान पुलिस ने 25 दिन में दबोचे 11661 बदमाश

इन जिलों से पकड़े गुजरात के इतने बदमाश गिरफ्तार: डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि गुजरात पुलिस की ओर से बदमाशों को पकड़ने में मदद मांगने के बाद राजस्थान पुलिस अब तक अलग-अलग जिलों में कुल 123 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. राजस्थान के जालोर में 40, उदयपुर में 30, सिरोही में 10, बांसवाड़ा में 10, प्रतापगढ़ में 8, डूंगरपुर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, पाली में 5, बाड़मेर में 3, टोंक में 1, जयपुर उत्तर में 1, भिवाड़ी में 1 और धौलपुर में 1 गुजरात के बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. गुजरात पुलिस की ओर से दी गई सूची में कई बदमाशों के पते पूरे नहीं हैं या फिर गलत हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details