जयपुर. गुजरात पुलिस सोमवार देर रात जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार (Gujarat Police arrested Saket Gokhale) कर अपने साथ गुजरात ले गई. बताया जा रहा है कि साकेत पर मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप हैं. जिसके चलते गुजरात पुलिस उन्हें काफी समय से तलाश कर रही थी.
साकेत गोखले सोमवार देर रात दिल्ली से फ्लाइट लेकर जैसे ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur airport) पर उतरे वैसे ही एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद गुजरात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. साकेत गोखले को हिरासत में लेने के बाद गुजरात पुलिस उन्हें अपने साथ अहमदाबाद लेकर रवाना हो गई. गुजरात पुलिस को जैसे ही साकेत गोखले के दिल्ली से जयपुर आने की जानकारी मिली वैसे ही गुजरात पुलिस ने तुरंत जयपुर पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद गुजरात पुलिस ने साकेत को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में लेने के लिए जयपुर एयरपोर्ट थाना पुलिस से आमद मांगी. जिस पर गुजरात पुलिस को आमद प्रदान की गई और उसके बाद एयरपोर्ट से साकेत गोखले को दबोचा गया.