राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

TMC नेता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, ये है मामला

गुजरात पुलिस सोमवार देर रात तृणमूल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर अहमदाबाद लेकर गई. गोखले पर मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप हैं.

TMC leader Saket Gokhale
TMC leader Saket Gokhale

By

Published : Dec 6, 2022, 11:51 AM IST

जयपुर. गुजरात पुलिस सोमवार देर रात जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार (Gujarat Police arrested Saket Gokhale) कर अपने साथ गुजरात ले गई. बताया जा रहा है कि साकेत पर मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप हैं. जिसके चलते गुजरात पुलिस उन्हें काफी समय से तलाश कर रही थी.

साकेत गोखले सोमवार देर रात दिल्ली से फ्लाइट लेकर जैसे ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur airport) पर उतरे वैसे ही एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद गुजरात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. साकेत गोखले को हिरासत में लेने के बाद गुजरात पुलिस उन्हें अपने साथ अहमदाबाद लेकर रवाना हो गई. गुजरात पुलिस को जैसे ही साकेत गोखले के दिल्ली से जयपुर आने की जानकारी मिली वैसे ही गुजरात पुलिस ने तुरंत जयपुर पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद गुजरात पुलिस ने साकेत को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में लेने के लिए जयपुर एयरपोर्ट थाना पुलिस से आमद मांगी. जिस पर गुजरात पुलिस को आमद प्रदान की गई और उसके बाद एयरपोर्ट से साकेत गोखले को दबोचा गया.

पढ़ें-Gujarat Bridge Collapse: ऐसे गिरा मोरबी का केबल ब्रिज, देखें ये खौफनाक वीडियो

बताया जा रहा है कि इस साल अक्टूबर में गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर साकेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. उसके बाद से गुजरात पुलिस साकेत की तलाश कर रही थी. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुजरात पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद साकेत ने देर रात दो बजे अपने परिवार के किसी सदस्य को फोन कर गुजरात पुलिस द्वारा अपने साथ लेकर जाने की जानकारी भी दी. इस घटना के बाद राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की. उल्लेखनीय है कि मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details